CISF Constable Fire Question Paper Set 7 2023 – सीआईएसफ कांस्टेबल फायर में ने 1149 पदों का परीक्षा शुरू होने जा रहा है | सभी महिला पुरुष अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है ,कि आप सभी ने सीआईएसएफ कांस्टेबल फायर में नहीं 1149 पदों का फॉर्म आवेदन किया है | तो आगे होने वाली परीक्षा की तैयारी आप सभी ने परीक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार करें आगे होने वाले परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे | आप सभी परीक्षा की तैयारी इस पेज पर नीचे दिए गए प्रश्नों के माध्यम से कर सकते हैं | इस प्रकार के प्रश्न आप सभी के आगे होने वाले परीक्षा में पूछे जाएंगे | यह प्रश्न पत्र आगे होने वाली परीक्षा के लिए अति उपयोगी है | CISF Constable Fireman Exam Question Paper 2023
CISF Constable Fire Recruitment 2022 –
विभाग का नाम |
सीआईएसएफ कांस्टेबल फायर भर्ती 2022 |
पद नाम |
कांस्टेबल फायर |
कुल पद |
1149 पद |
भरने की प्रकृति |
ऑनलाइन |
आवेदन तिथि |
29/01/2022 |
आवेदन की अंतिम तिथि |
04/03/2022 |
स्थान |
पुरे भारत के लिए |
ऑफिसियल वेबसाइट |
https://www.cisf.gov.in/ |
CISF Constable Fireman Model Question Paper Download 2023 – सीआईएसएफ कांस्टेबल फायरमैन परीक्षा में सभी विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे | आप सभी घर बैठे इस वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त हो रहे प्रश्न पत्र को ध्यान से पढ़ें | आगे होने वाली परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे इसकी जानकारी आप सभी को लगातार इस वेबसाइट के माध्यम से मिलती रहेगी | CISF Constable Fireman Exam Paper PDF आप सभी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं | CISF Constable Fireman 2023 Exam को क्रैक करना चाहते हैं ,तो दिन प्रतिदिन आप सभी को इस वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा प्रश्न पत्र मिलेगा | जिसे आप सभी ध्यान पूर्वक पढ़ेंगे | सीआईएसएफ कांस्टेबल फायरमैन 2023 परीक्षा प्रश्न पत्र नए परीक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार इस पेज पर लगातार उपलब्ध होता रहेगा | CISF Constable Fireman Exam Model Paper 2023
CISF Constable Fire Question Paper 2023 –
1. दक्षिण में निम्नलिखित में से किसके शासन में मुगल साम्राज्य तमिल राज्य क्षेत्र तक फैला ?
(a) अकबर(b) औरंगजेब
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
2. मुगल सत्ता की पुनर्स्थापना हुमायूँ ने कब की ?
(a) 1526 ई0 में
(b) 1555-56 ई० में
(c) 1565 ई0 में
(d) 1658 ई० में
3. मुगल सत्ता की पुनर्स्थापना किस युद्ध में हुमायूँ को मिली विजय के फलस्वरूप हुई ?
(a) पानीपत का प्रथम युद्ध
(b) दौरा या दौराहा का युद्ध साहिद का युद्ध
(c) मंदसौर का युद्ध
(d) सरहिंद का युद्ध
4. किस मुगल बादशाह की मृत्यु दीनपनाह पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरने के कारण हुई ?
(a) चावर (b) हुमायूँ (c) अकबर (d) जहांगीर
5. किस मुगल बादशाह के दुर्भाग्य पर व्यंग्य करते हुए लेनपूल ने लिखा है, ‘वह जीवन भर ठोकरें खाता रहा और ठोकर खाकर ही उसके जीवन का अंत हुआ’ ?
(a) बाबर (b) अकबर (c) हुमायूं(d) शाहजहाँ
6. मुगल प्रशासन में ‘मुहतसिव’ था-
(a) सेना अधिकारी लोक आचरण अधिकारी
(b) विदेश विभाग का प्रमुख
(c) लोक आचरण अधिकारी
(d) पत्र व्यवहार विभाग का अधिकारिका
7. मुगल प्रशासन में मदद-ए-माश’ इंगित करता है-
(a) चुंगी कर
(b) विद्वानों की दी जानेवाली राजस्वमुक्त अनुदत्त भूमि
(c) सैन्य अधिकारियों को दी जानेवाली पेंशन
(d) बुवाई कर
8. दास्तान-ए-अमीर हम्जा का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया ?
(a) अब्दुस्समद
(b) मंसूर
(c) मीर सैयद अली
(d) अबुल हसन
9. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने पहले ‘हजरत-ए-आला’ की उपाधि अपनाई और बाद में सुल्तान की ?
(a) बहलोल लोदी
(b) सिकंदर लोदी
(c) शेरशाह सूरी
(d) इस्लामशाह सूरी
10. निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह को वजीर गाजीउद्दीन ने दिल्ली में दाखिल नहीं होने दिया ?
(a) आलमगीर द्वितीय
(b) शाह आलम द्वितीय
(c) अकबर द्वितीय
(d) बहादुरशाह द्वितीय
11. मस्नवी जो बाबर द्वारा मुस्लिम कानून के नियमों का संग्रह है ?
a) मुबायीन
(b) दीवान
(c) प्रीसाडी पर तुर्की संग्रह
(d) बाबरनामा
12. औरंगजेब द्वारा चलाये जिहाद का अर्थ है-
(a) दार उल हर्व
(b) दार-उल इस्लाम
(c) पवित्र युद्ध
(d) जजिया
13. दिल्ली के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) अकबर (b) नूरजहाँ (c) जहाँगीर (d)- शाहजहाँ
14. हुमायूँ द्वारा लड़े गये चार प्रमुख युद्धों का तिथिअनुसार सही क्रम अंकित करें, युद्ध स्थलों के नाम अंकित है-
(a) चौसा, दौरा, कन्नौज/ बिलग्राम, सरहिन्द
(b) दौरा, चौसा, कन्नौज/ बिलग्राम, सरहिन्द
(c) सरहिन्द्र, दौरा, चौसा, कन्नौज / बिलग्राम
(d) द्वारा, चौसा, सरहिन्द कन्नौज या बिलग्राम
15. निम्नलिखित में किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के शासनकाल को मुगलकाल का ‘स्वर्णयुग कहा है?
(a) वी. ए. स्मिथ
(b) जे एन सरकार
(c) ए एल श्रीवास्तव
(d) इनमें से कोई नहीं
16. पटना को प्रांतीय राजधानी बनाया था-
(a) शेरशाह ने
(b) अलाउद्दीन हुसेनशाह ने
(c) इब्राहिम लोदी ने
(d) शहजादा अजीम ने
17. मयूर सिंहासन (‘तख्त-ए-ताऊस’) पर बैठनेवाला अंतिम मुगल बादशाह कौन था ?
(a) शाहा आलम
(b)मुहम्मद शाह ‘रंगीला’
(c) बहादुर शाह
(d) जहाँदरशाह
18. पानीपत के युद्धा में बाबर की जीत का मुख्य कारण क्या था?
(a) उसको धारा उसकी
(b) उसकी सैन्य कुशलता
(c) तुलुपमा प्रथा
(d) अफगानों की आपसी फूट
19. ‘जाब्ती प्रणाली’ किसकी उपज थी
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) सिकंदर लोदी
(c) शेरशाह
(d) अकबर
20.’जावाबित’ का संबंध किससे था?
(a) राज्य कानून से
(b) मनसब प्रणाली को नियंत्रित करनेवाले कानून
(c) टकसाल से संबंधित कानून
(d) कृषि संबंधित कानून
21. ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी?
(a) काबुल (b) कंधार (c) कुंयूज (d) गजनी
22. मुमताज महल का असली नाम था-
(a) अर्जुमन्द बानो बेगम
(b) लाडली बेगम
(c) मेहरुन्निसा
(d) रोशन आरा
23. किस मुगल बादशाह को जिन्दा पीर कहा जाता था ?
(a) अकबर (b) औरंगजेब (c) शाहजहाँ (d) जहाँगीर
24. अकबर द्वारा बनाई गई कौन-सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है
(a) पंचमहल
(b) दीवान-ए-खास
(c) जोधाबाई का महल
(d) बुलंद दरवाजा
25. अंतिम मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर था। उनके पिता का नाम था–
(a) अकबरशाह l
(b) अकबरशाह II
(c) औरंगजेब
(d) शाहजहाँ
26. अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक संबंध राजपूतों के जिस गृह से स्थापित किये, वह था-
(a) बुंदेलों से (b) कछवाहों से (c) राठौड़ों से (d) सिसोदियों से
27. औरंगजेब ने दक्षिण में जिन दो राज्यों को विजित किया था, वे थे-
(a) अहमदनगर एवं बीजापुर
(b) बीदर एवं बीजापुर
(c) बीजापुर एवं गोलकुंडा
(d) गालकुडा एवं अहमदनगर
28. निम्नलिखित मुगल बादशाहों में किसने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी ?
(a) बावर (b) अकबर (c) जहाँगीर (d) औरंगजेब
29. मुगलों ने नवरोज नौरोज का त्योहार लिया-
(a) पारसियों से (b) यहूदियों से (c) मंगोलों से (d) तुर्की से
30. कौन-सा मकबरा ‘द्वितीय ताजमहल’ कहलाता है ?
(a) अनारकली का मकबरा
(b) एतमाद-उद-दौला का मकबरा
(c) राबिया-उद्-दौरानी का मकबरा / बीबी का मकबरा
(d) इनमें से कोई नहीं |
Answer Key Check –
1.(b) 2.(b) 3.(d) 4.(b) 5.(c) 6.(c) 7.(b) 8.(a) 9.(c) 10.(b) 11.(a) 12.(b) 13.(d) 14.(b) 15.(c) 16.(a) 17.(b) 18.(b) 19.(c) 20.(a) 21.(b) 22.(a) 23.(b) 24.(a) 25.(b) 26.(b) 27.(c) 28.(c) 29.(c) 30.(c) |
Selection Process –
- Physical Efficiency Test (PET)
- Physical Standard Test (PST)
- Written Exam
- CBT, DV
- DME / RME
|
Important Dates –
Event |
Dates |
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि |
29/01/2023 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि |
04/03/2023 |
फिजिकल एडमिट कार्ड |
16/08/2023 |
फिजिकल |
26/08/2023 To 10/09/2023 |
परीक्षा |
Update Soon |
CISF Fireman Exam Question Paper 2023 –
सीआईएसफ कांस्टेबल फायरमैन परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थी इस पेज पर ऊपर दिए गए सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें |प्रश्नों को पढ़ने के बाद प्रश्नों का उत्तर स्वयं सोचे |सभी प्रश्नों को पढ़ने के बाद आप सभी को सभी प्रश्नों का आंसर इस पेज पर ऊपर दिया गया है |
यह सभी प्रश्न आप सभी के सीआईएसफ कांस्टेबल फायरमैन परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ,ऐसे ही प्रश्न पत्र को पाने के लिए इस वेबसाइट के माध्यम से जुड़े रहे | |
जरुरी लिंक :-