IB MTS Exam Model Question Paper 2023 Subject Wise Check

IB MTS Exam Model Question Paper PDF 2023 – आईबी एमटीएस टियर 2 परीक्षा 2023 का आयोजन 9 जुलाई 2023 को कराया जा रहा है | परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थी आगे होने वाली परीक्षा की तैयारी तेजी से करें | परीक्षा प्रश्न पत्र आप सभी को इस भेज के नीचे देखने को मिलेगा | आगे होने वाली परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे इसकी जानकारी आप सभी इस पेज पर नीचे प्राप्त होगा | आईबी MTS Tier II मॉडल प्रश्न पत्र की जांच आप सभी नीचे दिए गए प्रश्नों के माध्यम से करें | इस प्रकार के प्रश्न आप सभी के परीक्षा में पूछे जाएंगे | IB MTS टियर 2 परीक्षा 2023 की तैयारी मॉडल पेपर के अनुसार करें | IB MTS Exam Model Question Paper 2023

IB MTS Exam Model Question Paper 2023

Intelligence Bureau Recruitment 2023 –

विभाग इंटेलिजेंस ब्यूरो
पद नाम सुरक्षा सहायक एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ
कुल पद 1671
स्थान पुरे भारत के लिए
आवेदन प्रकिय ऑनलाइन
आवेदन तिथि 28/01/2023
अंतिम तिथि 17/02/2023
अधिकारिक नोटिस यहाँ क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइट https://www.mha.gov.in/

IB MTS Exam Question Paper 2023 – आईबी एमटीएस 2023 परीक्षा को क्रैक करना चाहते हैं | तो आप सभी को लगातार इस वेबसाइट के माध्यम से नई परीक्षा पाठ्यक्रमों के अनुसार परीक्षा प्रश्न पत्र आप सभी को प्राप्त होगा | आप सभी किसी भी राज्य से हैं | आईबी एमटीएस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को हल करना चाहते हैं | तो नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें ,आप सभी को आईबी एमटीएस परीक्षा मॉडल पेपर तथा आगे होने वाली परीक्षा प्रश्न पत्रों का पीडीएफ लगातार इस वेबसाइट के माध्यम से मिलता रहेगा नीचे दिए गए प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे | परीक्षा में सभी पाठ्यक्रमों से प्रश्न पूछे जाते हैं | सभी परीक्षार्थी आईबी एमटीएस परीक्षा पाठ्यक्रमों के अनुसार नए प्रश्न पत्रों को इस वेबसाइट के माध्यम से हल करें | IB MTS Model Question Paper 2023

Vacancy Details 2023 –

Name of post No. of vacancies
Security Assistant/Executive 1,525
Multi-Tasking Staff (MTS) 151
Total 1,671

Salary –

  • सिक्योरिटी असिस्टेंट एवं एजुकेटिव के पद पर चयनित उम्मीदवार की सैलरी लेवल 3 के अनुसार ₹21700 से ₹69100 प्रति माह संबंधित बोर्ड से मिलेगा |
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पर चयनित आवेदक की सैलरी लेवल 1 के अनुसार ₹18000 से ₹56900 प्रति माह संबंधित बोर्ड से मिलेगा |

Selection Process –

टियर- I लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ)
टियर- II लिखित परीक्षा (वर्णनात्मक)
स्थानीय भाषा परीक्षा (केवल SA के लिए)
साक्षात्कार
दस्तावेज़ सत्यापन
चिकित्सा परीक्षण

Important Dates :-

Event  Dates 
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 28/01/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17/02/2023
एडमिट कार्ड 20/03/2023
आईबी एमसीएस टियर 2 परीक्षा 9 जुलाई 2023

IB MTS Exam Model Question Paper 2023 –

1. निम्नलिखित में कौनसा प्रक्षेपास्त्र ‘भूमि से वायु’ में जाने वाला प्रक्षेपास्त्र है ?
(A) त्रिशूल
(B) K-15 सागरिका
(C) ब्रह्मोस
(D) अग्नि
2. प्रतिवर्ष हाथी महोत्सव कहाँ मनाया जाता है?
(A) श्रीगंगानगर
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) जोधपुर
3. मे-दम-मे फाई किस प्रदेश का त्यौहार है?
(A) मेघालय
(B) असम
(C) केरल
(D) मणिपुर
4. गुरुमुखी, डोगरी और सिंधी लिपि की उत्पत्ति किस लिपि से हुई है?
(A) सारदा लिपि
(B) ब्राह्मी लिपि
(C) कुषाण लिपि
(D) टांकरी लिपि
5. एज़ुथचान पुराकारम किस प्रदेश का सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार है?
(A) केरल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
6. बासव श्री पुरस्कार किस सरकार द्वारा दिया जाता है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) गुजरात
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
7. राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के चेयरपर्सन को कौन नियुक्त करता है?
(A) उपराष्ट्रपति
(B) राष्ट्रपति
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) प्रधानमंत्री
8. केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) बेंगलुरु
(B) दिल्ली
(C) मुम्बई
(D) मैसूर
9. एलीफैंटा की गुफाएं मुख्य रूप से किस वंश से संबंधित हैं?
(A) चालुक्य
(B) राष्ट्रकूट
(C) चेर
(D) चोल
10. भारतीय मूल के निम्नलिखित किस व्यक्ति का नाम यरूशलेम में भारतीय धर्मशाला से जुड़ा हुआ है?
(A) सालेह वाहिद
(B) शेख मुहम्मद मुनीर हसन अंसारी
(C) मोहन जशनमली
(D) मोहयद्दीन सईद करमुद्दीन
11. नृत्य रूप लटा पद किस नृत्य से संबंधित है?
(A) कुचिपुड़ी
(B) भटनाट्यम
(C) ओडिसी
(D) कत्थक
12. प्राचीन भीमा देवी मंदिर किस प्रदेश में है?
(A) हरयाणा
(B) पंजाब
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश
13. दोनी-पोलो किस प्रदेश की जनजातियों का धर्म/ रीति है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) मेघालय
(C) सिक्किम
(D) नागालैंड
14. निम्नलिखित में क्या नागर, द्रविड़ और वेसर की सही व्याख्याएं हैं?
(A) तीन प्रमुख भाषाएँ
(B) तीन प्रमुख जातिगत समूह
(C) तीन संगीत घराने
(D) मंदिर निर्माण की तीन भारतीय शैलियाँ
15. ब्लैक पैगोडा किस प्रदेश में है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) उड़ीसा
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
16. केंद्रीय बौद्ध अध्ययन संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) जम्मू कश्मीर
(C) उत्तराखंड
(D) अरुणांचल प्रदेश
17. मैत्री मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) पुडुचेरी
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल
18. इस्कॉन की स्थापना कब हुई?
(A) 1966
(B) 1964
(C) 1970
(D) 1968
19. जोधपुर के निकट ओसियां का मंदिरों का शहर किन राजाओं ने बनवाया गया?
(A) चालुक्य
(B) परमार
(C) सिसौदिया
(D) प्रतिहार
20. एमराल्ड बुध्द का मंदिर कहाँ है?
(A) कंबोडिया
(B) लाओस
(C) वियतनाम
(D) थाईलैंड
21. कल्लोल निम्नलिखित प्रभावों में से सबसे प्रभावशाली आंदोलनों में से एक का नाम था?
(A) पंजाबी
(B) गुजराती
(C) हरयाणवी
(D) बांग्ला
22. निम्नलिखित में कौन सा त्यौहार यंत्र पूजा के रूप में मनाया जाता है?
(A) विश्वकर्मा जयंती
(B) ज्योतिबा फुले जयंती
(C) प्रजापति जयंती
(D) परशुराम जयंती
23. भारतीय कथाओं के अनुसार निम्नलिखित में किसने शिव तांडव स्त्रोत गाया था?
(A) कुबेर
(B) रावण
(C) कपिल
(D) विभीषण
24. निम्नलिखित में किस नृत्य को पंडित जवाहर लाल नेहरू ने गरीबों की कथकली कहा था?
(A) भटनाट्यम
(B) ओटामथुल्लाल
(C) कोलकल्ली
(D) इनमें से कोई नहीं
25. राष्ट्रीय कबीर सम्मान किस प्रदेश की सरकार द्वारा दिया जाता है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) पंजाब
(D) मध्य प्रदेश
26. हरिश्चंद्र 1944 को प्रोड्यूस किसने किया?
(A) एस एस वसन
(B) ए वी मैयिप्पन
(C) एल वी प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं
27. भारत का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है?
(A) मीनाक्षी मंदिर
(B) रंगनाथस्वामी मंदिर
(C) तिरुपति बालाजी मंदिर
(D) अंकोरवाट मंदिर
28. निम्नलिखित में किस राजा ने लाहौर की मोती मस्जिद को रत्न भंडार में बदल दिया गया?
(A) शाहजहाँ
(B) जहाँगीर
(C) महाराजा रणजीत सिंह
(D) फर्रुखसियर
29. पाकिस्तान में एकमात्र स्वामीनारायण मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) इस्लामाबाद
(B) कराची
(C) पेशावर
(D) लाहौर
30. कर्नाटक के प्रसंग में हलेगन्नड क्या है?
(A) एक पुस्तक
(B) एक प्रथा
(C) एक कला
(D) एक भाषा
31. अग्नि मंदिर किस धर्म का पूजा स्थल है?
(A) बौद्ध
(B) पारसी
(C) हिंदू
(D) जैन
32. बागेश्वरी कमर किस वाद्य यंत्र की पहली और एकमात्र (संभावित) महिला वादक हैं?
(A) ढोलक
(B) सितार
(C) शहनाई
(D) तबला
33. मथुरा के कला स्कूल में किसका प्रयोग किया गया था?
(A) लाल बलुआ पत्थर
(B) संगमरमर
(C) स्लेट
(D) ग्रेफाइट
34. भारतीय कथाओं के अनुसार धूम्रवर्ण किसका अवतार हैं?
(A) शिव
(B) विष्णु
(C) गणेश
(D) इंद्र
35. निम्नलिखित में किसकी स्थापना आज़ाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद ने की?
(A) सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र
(B) भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद
(C) ललित कला अकादमी
(D) साहित्य अकादमी
36. यक्षगान किस प्रदेश का लोक नाटक है?
(A) पंजाब
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) कर्नाटक
37. कुरान का पहला अध्याय क्या है?
(A) अल-फातिहा
(B) अल-अदियात
(C) अल-फतह
(D) अल-हिज़्र
38. उत्तर भारत में प्रयोग की जाने वाली रेगुड़ बजी निम्नलिखित में किससे संबंधित है?
(A) रिवाज
(B) दवा
(C) खेल
(D) कृषि
39. सत्रीय नृत्य भारत के किस प्रदेश का शास्त्रीय नृत्य है?
(A) मणिपुर
(B) पश्चिम बंगाल
(C) असम
(D) मिज़ोरम
40. निम्नलिखित में कौन से मंदिर को यूरोपियों ने ब्लैक पैगोडा कहा?
(A) कामाख्या मंदिर-असम
(B) तिरुमला तिरुपति- आंध्र प्रदेश
(C) जगन्नाथ मन्दिर-उड़ीसा
(D) कोणार्क सूर्य मंदिर- उड़ीसा
41. चपचार कूट त्यौहार किस प्रदेश में मनाया जाता है?
(A) मिज़ोरम
(B) असम
(C) सिक्किम
(D) कर्नाटक
42. शोर मंदिर किस प्रदेश में है?
(A) उड़ीसा
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश
43. व्यास सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) साहित्य
(B) फ़िल्म
(C) नृत्य
(D) संगीत
44. एडविन लुटियंस के सहयोग से नई दिल्ली को डिजाइन करने में निम्नलिखित में किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?
(A) थॉमस वॉर अट्टवुड
(B) जॉन एबल
(C) हर्बर्ट बेकर
(D) साइमन बिसेल
45. सीडी बशीर मस्जिद कहाँ है?
(A) नई दिल्ली
(B) अहमदाबाद
(C) अलीगढ़
(D) आगरा
46. उत्तर पूर्व भारत का प्रसिद्ध ड्री त्यौहार किस प्रदेश में मनाया जाता है?
(A) अरुणांचल प्रदेश
(B) मणिपुर
(C) मेघालय
(D) असम
47. प्रसिद्ध मुखेश्वर मंदिर और अनंत बासुदेव मंदिर किस प्रदेश में है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) केरल
(C) उड़ीसा
(D) महाराष्ट्र
48. केरल के एर्नाकुलम जिले का कलाड़ी किसका जन्म स्थान है?
(A) आदि शंकराचार्य
(B) वल्लभाचार्य
(C) आर्यभट्ट
(D) चैतन्य महाप्रभु
49. निम्नलिखित में क्या मंदिर निर्माण की द्रविड़ शैली है?
(A) विमान और शिखर
(B) गोपुरम
(C) मानस्तम्भ
(D) गर्भ गृह
50. मामल्लपुरम का वराह मंदिर किसने बनवाया था?
(A) महेन्द्रवर्मन प्रथम
(B) सिंह विष्णु
(C) आदित्य प्रथम
(D) नरसिंहवर्मन प्रथम
51. भगवतगीता महाभारत के किस पर्व से संबंधित है?
(A) भीष्म पर्व
(B) वन पर्व
(C) शांति पर्व
(D) द्रोण पर्व
52. प्राचीन भारत में पत्थर काट के बनाई गई इमारतों के सबसे शुरुआती उदाहरण कौन से हैं?
(A) अजंता की गुफाएं
(B) बारबरा की गुफाएँ
(C) एलीफैंटा की गुफाएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
53. वेदांतम सत्यनारायण किस नृत्य के सर्वश्रेष्ठ गुरु माने जाते हैं?
(A) ओडिसी
(B) कुचिपुड़ी
(C) भरतनाट्यम
(D) कत्थक
54. कंबोडिया का अंकोरवाट मंदिर किस हिन्दू देवता को समर्पित है?
(A) ब्रह्मा
(B) गणेश
(C) शिव
(D) विष्णु
55. पंचमहल कहाँ स्थित है?
(A) आगरा
(B) बरेली
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) अलीगढ़
56. टावर ऑफ साइलेंस भारत में किस धर्म से संबंधित है?
(A) ईसाई
(B) पारसी
(C) सिख
(D) यहूदी
57. पंडवानी किस प्रदेश का लोकनृत्य/ नाटक है?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) छत्तीसगढ़
58. ढुंडीराज फाल्के फ़िल्म जगत के किस महापुरुष से संबंधित है?
(A) देव आनंद
(B) दादा साहेब फाल्के
(C) पृथ्वीराज कपूर
(D) गुरु दत्त
59. भारत में बनी पहली रंगीन फ़िल्म कौन सी थी?
(A) राजा हरिश्चंद्र
(B) आलम आरा
(C) किस्मत
(D) किसान कन्या
60. चोरटेन किस धर्म से संबंधित शब्द है?
(A) बौद्ध
(B) पारसी
(C) यहूदी
(D) ईसाई
निम्नलिखित में कौन सा स्थान जैन धर्म से संबंधित है?
(A) पालीताना
(B) श्रवलबेलगोला
(C) रत्नगिरि
(D) खंडगिरि
61. भारत के किस राज्य में गुप्त काल के मंदिर अच्छी आकृति में पाए जाते हैं?
(A) तमिलनाडु
(B) बिहार
(C) जम्मू कश्मीर
(D) मध्य प्रदेश
62. बिष्णुपुर, जो टेराकोटा मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है, किस प्रदेश में है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश
63.प्रसिद्ध विश्व धरोहर स्थल टेराकोटा आर्मी किस देश में है?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) मंगोलिया
64. प्रसिद्ध रहस्यपूर्ण त्रिमूर्ति सदाशिव कहाँ स्थित है?
(A) अजंता
(B) ऐलोरा
(C) जोगेश्वरी
(D) एलीफैंटा
65. भारत ने यूनेस्को कन्वेंशन, 1972 को कब मंजूरी दी?
(A) 1975
(B) 1973
(C) 1979
(D) 1977
66. हेमिस गोम्पा किस क्षेत्र में है?
(A) लद्दाख
(B) सिक्किम
(C) नागपुर
(D) ग्वालियर
67. दुनिया की पहली पारंपरिक ज्ञान डिजिटल लाइब्रेरी किस देश में तैयार हो रही है?
(A) चीन
(B) भारत
(C) यूनाइटेड स्टेट्स
(D) इनमें से कोई नहीं
68. डॉ एम बालमुरलीकृष्ण किस क्षेत्र के प्रसिद्ध कलाकार थे?
(A) कर्नाटक संगीत
(B) हिंदुस्तानी संगीत
(C) ध्रुपाद तरीका
(D) इनमें से कोई नहीं
69. सैंडलवुड निम्नलिखित में किसके लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) तेलुगु सिनेमा
(B) कन्नड़ सिनेमा
(C) दक्षिण भारतीय सिनेमा
(D) तमिल सिनेमा
70. निम्नलिखित में कौन से मंदिर में शिव की आराधना नटराज के रूप में की जाती है?
(A) मदुरई
(B) चिदम्बरम
(C) तंजौर
(D) इनमें से कोई नहीं
71. (1+tan²∅) (1-sin∅) (1 + sin∅) ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
72. 2000 रुपये पर 4.5% और 5.5% प्रतिवर्ष साधारण व्याज की दर से 2 वर्षों का ब्याज का अंतर ज्ञात करे।
(A) 45
(B) 50
(C) 40
(D) 55
73. दो संख्याओं का LCM और HCF क्रमश: 5 और 120 है और उनका योग 55 है। संख्याओं के व्युक्तक्रमों का योग ज्ञात करे ।
(A) 11/120
(B) 12/120
(C) 13/120
(D) 14/120
74. किसी समचतुर्भुज का परिमाप 52 है तथा विकर्ण की लम्बाई 10 है तो समचतुर्भज का क्षेत्रफल ज्ञात करे।
(A) 121
(B) 120
(C) 122
(D) 125
75. A, B से दो गुना अधिक कार्य कुशल है यदि दोनों मिलकर किसी काम को 36 दिनों में कर सकते है, तो A अकेला उस काम को कितने दिनों में करेगा।
(A) 109
(B) 110
(C) 108
(D) 111
76. समान लम्बाई की दो ट्रेने जिनकी चाल क्रमश: 55 मीटर / सेकंड तथा 45 मीटर / सेकंड है एक दूसरे को 26 सेकंड में पार करती है तो प्रतेक ट्रेन की लम्बाई ज्ञात करे।
(A) 120cm
(B) 125cm
(C) 126cm
(D) 130cm
77. मेरठ के लिए बस डिपो से प्रत्येक 43 मिनट पर एक बस छूटती है। पूछताछ क्लर्क ने एक यात्री को बताया कि बस मेरठ के लिए 13 मिनट पहले छूटी और ‘अगली बस 10: 37 प्रातः छूटेगी। जब पूंछताछ क्लर्क ने यह कहा तब समय क्या था?
(A) 10:07
(B) 10:05
(C) 11:06
(D) 11:07
78. एक परिवार में एक आदमी, उसकी पत्नी, उसके 3 पुत्र और उनकी पत्नियां, प्रत्येक पुत्र के परिवार में 5 पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं पूरे परिवार में कुल पुरुष सदस्य बताइए?
(A) 18
(B) 20
(C) 19
(D) 17
79. यदि 20 + 15 = 20 और 64 13 204 है, तो 59 + 28 = ?
(A) 125
(B) 126
(C) 123
(D) 124
80. रूपाली एक खास रास्ते से अपने घर से ऑफिस जाती है। प्रारंभ में, वह उत्तर की ओर 17 Km चलती हैं, फिर अपने दाई ओर पूर्व की ओर मुड़ती है और 15 km चलती है। यहां से, वह पुनः दाएं मुड़ती है और 17 km चलती है। अब, वह बाएं मुड़ती है और 7 km चलती है और अंत में अपने कार्यालय पहुंच जाती है। वह अपने घर से किस दिशा में और कितने km दूर (न्यूनतम दूरी पर विचार करते हुए) है ? (सभी मोड़ केवल 90° वाले मोड़ हैं)
(A) 22 km पूर्व
(B) 22km दक्षिण
(C) 21km पूर्व
(D) 21km दक्षिण
81. M, N, O, P और R एक वृत्ताकार मेज के परितः बैठे है। सभी का मुख मेज के केंद्र की ओर है। M, O के दाई ओर दूसरे स्थान पर बैठा है, और N, O के दाई ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। P, N के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। ) के बाईं ओर गिनने पर, N, और O के बीच में कौन बैठा है?
(A) M
(B) N
(C) P
(D) R
82. दिए गए विकल्पों में से संबंधित संख्या को चुनिए?
3 : 81 :: 6 : ?
(A) 1296
(B) 1290
(C) 1295
(D) 1298
83. शीतल 25 m पूर्व की ओर चलती है। फिर वह दायें मुड़ती है और 25cm और चलती है। फिर क वह दायीं ओर मुड़ती है और फिर 40 मीटर चलती है। फिर से दायीं ओर मुड़कर वह 25 cm चलती है। अंत में वह बायें मुड़ती है और 10m चलती है। वह मूल स्थान से कितनी दूर है ?
(A) 24
(B) 25
(C) 26
(D) 27
84. छह व्यक्ति J, K, L, M, N और O एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं, लेकिन उनका इसी क्रम में होना अनिवार्य नहीं है। M के बाई ओर केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं और L के दाई ओर केवल चार व्यक्ति बैठे हैं। N, J के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। 0 पंक्ति के किसी भी सिरे पर नहीं बैठा है। बाएं सिरे पर कौन बैठा है ?
(A) J
(B) L
(C) K
(D) M
85. मुंबई के लिए बस डिपो से प्रत्येक 30 मिनट पर एक बस छूटती है। पूछताछ क्लर्क ने एक यात्री को बताया कि बस मुंबई के लिए 10 मिनट पहले छुट्टी और अगली बस 10:30 प्रातः छूटेगी। जब पूछताछ क्लर्क ने यह कहां तब समय क्या था?
(A) 10.15
(B) 10:20
(C) 10:10
(D) 10:05
86. मूलधन 9000 दर 10% समय – 2 साल है, तो चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात करे।
(A) 1890
(B) 1990
(C) 1870
(D) 2000
87. यदि 8 पुरुष और 6 महिलाएं किसी कार्य को 5 दिनों मैं करते हैं और 6 पुरुष और 8 महिलाएं उसी काम को 5 दिन में कर सकते हैं तो  7 पुरुष और 7 महिलाएं उस काम को कितने दिन में करेगी?
(A) 6
(B) 7
(C)  5
(D) 4
88. दो व्यक्तियों A और B के आयु का योग 26 वर्ष है 3 वर्ष पहले A की आयु B की आयु का था, तो B की आयु ज्ञात करे।
(A)11.5
(B) 11
(C) 12.5
(D) 12
89. X + 1/x = 3 है, तो x2 + 1/x2 का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 7
(B) 6
(C) 8
(D) 9
90. एक राशि चक्रवृद्धि ब्याज पर 4 वर्षों में 2 गुना हो जाती है, तो कितने वर्षों में 8 गुना होगी।
(A) 10
(B) 14
(C) 12
(D) 20

Question Paper Answer Key –

1.(A) 2.(B) 3.(B) 4.(A) 5.(A) 6.(C) 7.(B) 8.(D) 9.(B) 10.(B) 11.(B) 12.(A) 13.(A) 14.(D) 15.(B) 16.(B) 17.(A) 18.(A) 19.(D) 20.(D) 21.(D) 22.(A) 23.(B) 24.(B) 25.(D) 26.(B) 27.(B) 28.(C) 29.(B) 30.(D) 31.(B) 32.(C) 33.(A) 34.(C) 35.(B) 36.(D) 37.(C) 38.(B) 39.(C) 40.(D) 41.(A) 42.(C) 43.(A) 44.(C) 45.(B) 46.(A) 47.(C) 48.(A) 49.(A) 50.(B) 51.(A) 52.(B) 53.(B) 54.(D) 55.(C) 56.(B) 57.(D) 58.(B) 59.(D) 60.(A) 61.(D) 62.(D) 63.(C) 64.(D) 65.(D) 66.(A) 67.(B) 68.(A) 69.(B) 70.(B) 71.(A) 72.(C) 73.(A) 74.(B) 75.(C) 76.(D) 77.(A) 78.(C) 79.(D) 80.(A) 81.(D) 82.(A) 83.(B) 84.(C) 85.(C) 86.(A) 87.(C) 88.(B) 89.(A) 90.(C)

IB MTS Exam Model Paper 2023 –

इंटेलिजेंस ब्यूरो MTS Tier 2 परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थी इस पेज पर ऊपर दिए गए सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें | प्रश्नों को पढ़ने के बाद प्रश्नों का उत्तर स्वयं सोचे |

सभी प्रश्नों को पढ़ने के बाद आप सभी को सभी प्रश्नों का आंसर इस पेज पर ऊपर दिया गया है |

यह सभी प्रश्न आप सभी के इंटेलिजेंस ब्यूरो MTS परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ,ऐसे ही प्रश्न पत्र को पाने के लिए इस वेबसाइट के माध्यम से जुड़े रहे |

जरुरी लिंक :- 

IB MTS Exam Question Paper 02 2023
IB Junior Intelligence Officers Exam. Question Paper Set One 2023
ऑनलाइन आवेदन 2023
अधिकारिक नोटिस
अधिकारिक वेबसाइट 
Telegram Join Link
WhatsApp Group
Updated: July 9, 2023 — 4:31 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *