Table of Contents
SSC CGL Question Paper Set 4 2023 – एसएससी सीजीएल भर्ती 2023 का आवेदन किए सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है, कि आप सभी इस पेज के माध्यम से आगे होने वाली परीक्षा प्रश्न पत्र की तैयारी अभी से शुरू कर दे | आगे होने वाली परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे | पाठ्यक्रम के अनुसार आप सभी को परीक्षा प्रश्न पत्रों की जानकारी लगातार इस वेबसाइट के माध्यम से मिलता रहेगा | आप सभी इस वेबसाइट के माध्यम से जुड़ जाइए और नीचे दिए गए परीक्षा प्रश्न पत्रों को स्टेप बाय स्टेप हल करें | आप सभी नीचे दिए गए प्रश्न पत्रों को पढ़कर आगे होने वाली परीक्षा में भाग लेकर अच्छा नंबर प्राप्त कर सकते हैं | SSC CGL Exam Question Paper 2023
SSC CGL Recruitment 2023 –
विभाग | एसएससी सीजीएल 2023 |
पद नाम | सीजीएल |
कुल पद | 7500 |
स्थान | पुरे भारत के लिए |
आवेदन तिथि | 03 अप्रैल 2023 |
अंतिम तिथि | 03 मई 2023 |
अधिकारिक नोटिस | यहाँ क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | https://ssc.nic.in/ |
SSC CGL Exam Question Paper PDF Download 2023 – एसएससी सीजीएल 2023 परीक्षा को क्रैक करना चाहते हैं | तो आप सभी को लगातार इस वेबसाइट के माध्यम से नई परीक्षा पाठ्यक्रमों के अनुसार परीक्षा प्रश्न पत्र आप सभी को प्राप्त होगा | आप सभी किसी भी राज्य से हैं एसएससी सीजीएल परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को हल करना चाहते हैं | तो नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें ,आप सभी को एसएससी सीजीएल परीक्षा मॉडल पेपर तथा आगे होने वाली परीक्षा प्रश्न पत्रों का पीडीएफ लगातार इस वेबसाइट के माध्यम से मिलता रहेगा नीचे दिए गए प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे | परीक्षा में सभी पाठ्यक्रमों से प्रश्न पूछे जाते हैं | सभी परीक्षार्थी एसएससी सीजीएल परीक्षा पाठ्यक्रमों के अनुसार नए प्रश्न पत्रों को इस वेबसाइट के माध्यम से हल करें | SSC CGL Exam Question Paper 2023
Note – एसएससी सीजीएल 2023 परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रकार के प्रश्न आप सभी को इस पेज पर नीचे मिलेंगे | सभी प्रश्नों को आप सभी ध्यान से पढ़ें तथा प्रश्नों को हल करें | प्रश्नों का उत्तर आप सभी को इस पेज पर नीचे प्राप्त होगा | SSC CGL Exam Question Paper Subject Wise 2023
SSC CGL Tier I Exam Question Paper 2023 –
1. किसके शासनकाल में मराठा प्रमुख शम्भाजी की हत्या कर दी गई थी ? (a) औरंगजेब (b) शाहजहाँ (c) जहांगीर (d) अकबर 2. शिवाजी के साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी ? (a) पुणे (b) रायगढ़ (c) कारवाड़ (d) पुरन्दर 3. पानीपत की तीसरी लड़ाई (1761 ई०) किनके बीच हुई थी ? (a) पेशवा बाजीराव II और अहमदशाह अब्दाली (b) बाबर और इब्राहिम लोदी (c) अकबर और हेमू (d) औरंगजेब और तैमूर 4. शिवाजी सर्वाधिक प्रभावित थे (a) मीराबाई से (b) हजरत महल से (c) जीजाबाई से (d) चाँद बीबी से 5.’अष्टप्रधान मंत्रिपरिषद किस शासक के शासनकाल में थी? (a) टीपू सुल्तान (b) अकबर (c)शिवाजी (d) कृष्णदेव राय 6. शिवाजी के राजनीतिक गुरु एवं संरक्षक कौन थे ? (a) समर्थ रामदास (b) शाहजी भोंसले (c) दादाजी कोण्डदेव (d) इनमें से कोई नहीं 7. सुमेलित कीजिए- सूची-l सूची-ll A. शाहजी भोंसले 1. शिवाजी के पिता B. जीजाबाई 2. शिवाजी की माता C. समर्थ रामदास 3. शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु D. दादाजी कोण्डदेव 4. शिवाजी के संरक्षक कूट: A B C D (a) 1 2 3 4 (b) 2 3 4 1 (c) 3 4 2 1 (d) 2 1 3 4 8. शिवाजी को कर्मदर्शन का उपदेश देनेवाले एवं शिवाजी के पुत्र शम्भाजी को मराठों को संगठित करने और महाराष्ट्र धर्म को प्रचारित करने का उपदेश देनेवाले मराठा संत थे- (a) समर्थ रामदास (b) तुकाराम (c) एकनाथ (d) इनमें से कोई नहीं 9. ‘दासबोध’ के रचनाकार है– (a) तुलसीदास (b) मुरदास (c) कबीरदास (d) समर्थ रामदास 10.लार्ड वेलेस्ली की सहायक संधि (Subsidiary alliance) को स्वीकार करनेवाला पहला मराठा सरदार था (a)पेशवा बाजीरा (b) पुजी भोसले (c) दौलतराव सिंधिया (d) इनमें से कोई नहीं 11 ‘सरंजामी प्रथा किससे संबंधित थी (a) मराठा भूराजस्व व्यवस्था (b) तालुकदारी प्रथा (c) कुतुबशाही प्रशासन (d) इनमें से कोई नहीं 12. वह कौन सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान ने 1659 में शिवाजी को जिंदा या मुर्दा पकड़कर लाने के लिए भेजा था ? (a) इनायत खां (b) अफजल खाँ (c) शाइस्ता खाँ (d) सैयद बांदा 13. शिवाजी मुगलों की कैद से भागने के समय कौन से नगर में कैद थे? (a) ग्वालियर (b) – आगरा (c) दिल्ली (d) कानपुर 14.ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी ? (a) माधव राव सिंधिया (b) बाजीराव सिंधिया (c) महादजी सिंथिया (d) जीवाजीराव सिंधिया 15.एक इतिहासकार ने पानीपत की तीसरी लड़ाई को स्वयं देखा। यह कीनपा? (a) खान (b) काशीराज पंडित (c) ती पिंगल (d) दास 16. शिवाजी द्वारा दुर्गों पर किये गये अधिकार का सही क्रम है (a) सिंहगढ़ / कोण्डाना- तोरण-पुरन्दर-रायगढ़ (b) तोरण- सिंहगढ़ / कोण्डाना- पुरन्दर-रायगढ़ (c) पुरन्दर सिंहगढ़ / कोण्डाना तोरण- रायगढ़ (d) रायगढ़-सिंहगढ़ / कोण्डाना तोरण- पुरन्दर 17. सुमेलित कीजिए सूची-I (घटना) सूची-ll (वर्ष) A. बीजापुर के सरदार 1. 1659 अफजल खाँ की हत्या B. दक्कन के मुगल सूबेदार 2. 1663 शाइस्ता खाँ पर पूना में हमला C. सूरत की प्रथम लूट 3. 1664 D. सूरत की दूसरी लूट 4. 1670 कूट: A B C D (a) 1 3 2 4 (b) 1 2 3 4 (c) 2 1 4 3 (d) 3 2 1 4 18. शिवाजी का जन्म कहाँ हुआ था ? में (a) शिवनेर के दुर्ग मे (b) रायगढ़ दुर्ग में (c) पन्हाला दुर्ग में (d) इनमें से कोई नहीं 19. शिवाजी औरंगज़ेब के आगरा दरबार में कब उपस्थित हुए ? (a) 1665 ई० में (b) 1666 ई० में (c) 1667 ई० में (d) 1664 ई० में 20. शम्भाजी के बाद मराठा शासन को निम्नलिखित में किसने सरल और कारगर बनाया ? (a) राजा राम (b) बालाजी विश्वनाथ (c) गंगाबाई (d) नानाजी देशमुख 21. शिवाजी के ‘अष्टप्रधान’ का जो सदस्य विदेशी मामलों की देख-रेख करता था, वह था- (a) पेशवा (b) सचिव (c) पंडित राव (d) सुमन्त 22. शिवाजी को ‘राजा’ की उपाधि किसने प्रदान की थी ? (a) बीजापुर के शासक ने (b) अहमदनगर के शासक ने (c) औरंगजेब ने (d) महाराजा जयसिंह ने 23. शिवाजी ने कब ‘छत्रपति’ की उपाधि धारण कर अपना राज्याभिषेक करवाया ? (a) अप्रैल, 1665 (b) जून, 1675 (c) अप्रैल, 1680 (d) जून, 1674 24. काशी के किस प्रसिद्ध विद्वान् ने शिवाजी का राज्याभिषेक करवाया ? (a) श्री विश्वेश्वर जी गंगाभट्ट (b) गुरु रामदास (c) श्री विश्वनाथ शर्मा (d) इनमें से कोई नहीं 25. अपने राज्याभिषेक के उपलक्ष्य में शिवाजी ने क्या नहीं किया ? (a) अपनी एक मुहर बनवायी (b) एक नया संवत् चलाया (c) ‘क्षत्रियकुलवतस्मा’ (क्षत्रिय परिवारों का आभूषण) एवं ‘हैदवधर्मोद्धारक’ (हिन्दू धर्म का उद्धारक) की उपाधि धारण की (d) सभी प्रकार के कर हटा लिए 26. शिवाजी का अंतिम सैन्य अभियान था- (a) कर्नाटक अभियान (b) सलेहर का अभियान (c) जंजीरा के सिद्दियों के विरुद्ध अभियान (d) कोंडाणा का अभियान 27. शिवाजी को ‘पहाड़ी चूहा’ व ‘साहसी डाकू’ की संज्ञा किसने दी ? (a) जयसिंह (b) अफजल खाँ (c) औरंगजेब (d) इनमें से कोई नहीं 28. शिवाजी के समय ‘अष्टप्रधान’ कहा जाता था- (a) आठ विद्वानों की सभा को (b) आठ सर्वाधिक बहादुर सैनिकों को, जो शिवाजी के अंगरक्षक (c) आठ मंत्रियों की एक परिषद को (d) शिवाजी के आठ महत्वपूर्ण सलाहकारों को 29. ‘सर-ए-नीयत’ का अर्थ था. (a) सेनापति (b) धर्म मंत्री (c) विदेश मंत्री (d) गृह मई 30. शिवाजी की भूराजस्व व्यवस्था के संदर्भ में क्या सत्य है ? (a) शिवाजी ने रस्सी द्वारा माप के स्थान पर काठी एवं मानक छड़ी का का प्रचलन किया (b) भूराजस्व (लगान) की दर आरंभ में कुल उपज का 33% थी, जो ब बढ़ाकर 40% कर दी गई (c) शिवाजी ने जमीदारी व जागीरदारी का विरोध करते हुए रैय्यतबाड़ी व्य को अपनाया (d) उपर्युक्त में सभी 31. ‘चौथ’ मुगल क्षेत्रों की भूमि एवं पड़ोसी राज्यों की आय का चौथा हिस्सा (25%) होता था। इस कर को किस वंश के शासकों ने वसूला ? (a) राजपूत यश (b) मराठा वंश (c) सिक्ख वंश (d) इनमें से कोई नहीं 32. ‘सरदेशमुखी’ की वसूली शिवाजी इस आधार पर करते थे कि वे महाराष्ट्र के पुश्तैनी ‘सरदेशमुख’ (प्रधान मुखिया) हैं। सरदेशमुखी’ राजस्व का कितना प्रतिशत होता था ? (a) 10% (b) 25% (c) 20% (d) 33% 33. मराठा काल में स्थायी घुड़सवार सेना एवं अस्थायी घुड़सवार सेना कहलाती थी (a) पागा / बरगीर एवं सिलहदार (b) सिलहदार एवं पागा / बरगीर (c) पागा एवं बरगीर (d) बरगीर एवं पागा 34. मराठाकालीन घुड़सवार सेना में एक ‘हवलदार’ के अधीन कितने घुड़सवार होते थे? (a) 25 (b) 5 (c) 20 (d) 15 35. मराठाकालीन पैदल सेना में एक ‘नायक’ के अधीन कितने पायक या पैद सैनिक होते थे? (a) 9 (b) 3 (c) 15 (d) 25 36. शिवाजी ने मजबूत नौसेना का गठन किया था। शिवाजी का सर्वप्रथम नौसैनिक बेड़ा कहाँ स्थापित था? (a) कोलाबा (b) जंजीरा (c) एलीफैन्टा (d) इनमें से कोई नहीं 37. किसने प्रतिनिधि’ पद का सृजन किया, जो पदक्रम में पेशवा से भी ऊपर था ? (a) शम्भाजी b) राजाराम (c) ताराबाई (d) शाहू 38. शिवाजी के बाद क्रमशः दूसरा छत्रपति एवं दूसरा पेशवा कौन बना? (a) राजाराम एवं रामचन्द्र पंत (b) शाहू एवं धनाजी यादव (c)शम्भाजी एवं कवि कलश (d) इनमें से कोई नहीं 39. किस मराठा शासक के शासनकाल को पेशवाओं के शासनकाल के नाम से जाना जाता है ? (a) राजाराम (b) शिवाजी || (c) शाहू (d) शम्भाजी 40. मराठा मण्डल या मराठा राज्य संघ (Maratha Confederacy) की स्थापना किस पेशवा के समय में हुई ?(a) बालाजी विश्वनाथ (b) बाजीराव | (c) बालाजी बाजीराव (d) इनमें से कोई नहीं 41. मुगलों एवं मराठों के बीच हुई 1719 ई० की संधि को रिचर्ड टेम्पल ने ‘मराठा साम्राज्य का मैग्नाकार्टा’ कहा है। यह संधि बालाजी विश्वनाथ एवं सैय्यद बंधुओं ने किसके नाम पर की ? (a) मराठा छत्रपति शाहू एवं मुगल बादशाह रफी-उद-रजात (b) मराठा छत्रपति राजाराम एवं मुगल बादशाह फर्रुखसियर (c) मराठा छत्रपति ताराबाई एवं मुगल बादशाह औरंगजेब (d) इनमें से कोई नहीं 42. मराठा साम्राज्य की सबसे बहादुर महिला कौन थी ? (a) ताराबाई (b) पेसूबाई (c) सईबाई (d) सोयराबाई 43. वह अन्तिम छत्रपति कौन था जिसने संपूर्ण अधिकारों का भोग किया और जिसके बाद मराठा छत्रपति नाम के राजा रह गये और धीरे धीरे सारी शक्ति पेशवा के हाथ में चली गई ? (a) शाहू | (b) शाहू II (c) रामराजा (d) प्रताप सिंह 44. ‘यही समय है जब हम विदेशियों (मुगलों) को अपने देश से निकालकर अमरकीर्ति का अर्जन कर सकते हैं। यदि हम इस सूख रहे पुराने वृक्ष के तने पर आघात करेंगे तो उसकी शाखाएँ अपने आप ही गिर जाएँगी। यह किसने कहा ? (a) बालाजी विश्वनाथ (b) बाजीराव I (c) बालाजी बाजीराव (d) इनमें से कोई नहीं 45. किसे लड़ाकू पेशवा’ और ‘हिन्दू शक्ति का अवतार कहा जाता था? (a) बाजीराव I (b) बालाजी विश्वनाथ (c) बालाजी बाजीराव (d) इनमें से कोई नहीं 46. निम्न में से किसने पुर्तगालियों से सालसेट एवं बेसीन के द्वीपों को छीना ? (a) बालाजी विश्वनाथ (b) बाजीराव I (c) बालाजी बाजीराव (d) इनमें से कोई नहीं 47. किस पेशवा ने मुगल बादशाह मुहम्मदशाह रंगीला को मराठा शक्ति की एक झलक दिखाने के लिए 1737 ई० में दिल्ली पर आक्रमण किया और मुहम्मदशाह को मालवा की सूबेदारी पेशवा के नाम करने के लिए विवश किया ? (a) बाजीराव 1 (b) बालाजी विश्वनाथ (c) बालाजी बाजीराव (d) इनमें से कोई नहीं 48. किसके समय में मराठा शक्ति अपने चरमोत्कर्ष पर पहुँची तथा साथ ही मराठा शक्ति का पतन भी आरंभ हुआ (a) बालाजी विश्वनाथ (b) बाजीराव | (c) बालाजी बाजीराव (d) इनमें से कोई नहीं 49. पेशवा बाजीराव एवं छत्रपति रामराजा के बीच हुए संगोला संधि (1750 ई०) के संबंध में क्या सत्य है ? (a) यह संधि पूना सम्मेलन में सभी प्रमुख मराठा सरदारों की उपस्थिति में किया गया। (b) छत्रपति रामराजा द्वारा सगोला नामक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के कारण यह संगोला संधि कहलाया। (c) केन्द्रीय सरकार का पूरा दफ्तर सतारा से पूना कर दिया गया एवं पेशवा राज्य का सर्वेसर्वा बन गया। (d)उपर्युक्त में से सभी 50. किस मराठा सरदार ने पूर्व में बंगाल-बिहार उड़ीसा में 1741-51 के बीच मराठा शक्ति का प्रसार किया और बंगाल के नवाब अलीवर्दी खां की संधि करने पर विवश किया ? (a) रघुजी भोंसले (b) रघुनाथ राव (c) मल्हार राव (d) इनमें से कोई नहीं 51.यदि एक मोटर 9 सेकण्ड में 100 मी चलती है, तो इसकी चाल किमी प्रति घण्टा क्या होगी? (a) 42 (b) 40 (c) 32 (d) 36 52. यदि A का 30% = B का 0.25 = C का 1/5 A : B : C का मान है (a) 12 : 15 : 10 (b) 10 : 12 : 15 (c) 10 : 15 : 12 (d) 15 : 12 : 10 53. किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर 10% कमीशन देने पर दुकानदार 30% लाभ कमाता है। यदि कमीशन 20% बढ़ा दिया जाए, तो उस वस्तु पर लाभ प्रतिशत क्या होगा? (a) 10/9 % (b) 19/9 % (c) 28/9 % (d) 37/9 % 54. अश्वनी ने 21% के छूट पर टीवी खरीदा। यदि वह 27% की छूट पर खरीदता तो वह Rs.312 बचा लेता, उसने किस मूल्य पर टीवी खरीदा? (a) Rs. 4480 (b) Rs. 4108 (c) Rs. 4018 (d) Rs. 4308 55. कोई धनराशि 4 वर्षो में Rs.750 तथा 7 वर्षों में Rs.900 हो जाती है साधारण ब्याज की दर क्या होगी? (a) 100/11 % (b) 10 % (c) 25/2 % (d) 91/11 % 56. किसी संख्या को जब 42, 70, 84 और 91 से भाग दिया जाता है, तब प्रत्येक स्थिति में क्रमश: 23, 51 ,65 और 72 शेष बचता है। वह संख्या क्या है? (a) 52561 (b) 5441 (c) 5371 (d) 5021 57. एक वर्गाकार टेनिस के मैदान को Rs.250 प्रति वर्ग मी की दर से समतल कराने का कुल खर्च Rs.110250 है। इसके चारों ओर 2.25% प्रति मी के हिसाब से बाड़ लगाने का खर्च है (a) Rs. 120 (b) Rs. 187 (c) Rs. 189 (d) Rs. 197 58. एक व्यक्ति Rs. 3000 में एक गाय खरीदकर उसी दिन इसे एक क्रेता को 2 वर्षों के ऋण पर Rs. 3600 में बेच दिया। यदि ब्याज की दर 10% प्रति वर्ष है, तो उसके कितना लाभ होगा? (a) 0% (b) 5% (c) 7.5% (d) 10% 59. A, Rs.5000 B को 2 वर्षों के लिए और Rs.3000 C को 4 वर्षों के लिए एक समान साधारण ब्याज के दर पर ऋण दिया और ब्याज के रूप में दोनों से कुल Rs.2200 प्राप्त किया। ब्याज की दर प्रति वर्ष है (a) 5 % (b) 7 % (c) 57/8 % (d) 10 % 60. किसी परीक्षा में कुल छात्रों में 20% इतिहास में अनुतीर्ण हुए, 15% हिन्दी में अनुतीर्ण हुए और 5% दोनों मे अनुत्तीर्ण हुए। दोनों विषयों में उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत बताएँ (a) 50% (b) 60% (c) 70% (d) 80% 61. एक पन्सारी के 5 लगातार महीनों की बिक्री Rs.6435, Rs.6927, Rs.6855 और Rs.6562 रही है छठे महीने में उसकी बिक्री कितनी रहनी चाहिए कि औसत बिक्री Rs.6500 हो (a) Rs.4991 (b) Rs.5991 (c) Rs.6001 (d) Rs.6991 62. यदि पुरुष और 8 लड़के किसी काम को 10 दिनों में और 26 पुरुष एवं 48 लड़के उसी काम को 2 दिनों में पूरा कर सकते हैं, तो 15 पुरुष और 20 लड़के उसी प्रकार के काम को कितने दिनों में पूरा कर पाएँगे? (a) 4 दिन (b) 5 दिन (c) 6 दिन (d) 7 दिन 63. प्रत्येक 3 वर्ष के अन्तराल पर जन्मे 5 बच्चों की उम्र का योग 50 वर्ष है। सबसे छोटे बच्चे की उम्र कितनी है। (a) 4 वर्ष (b) 8 वर्ष (c) 10 वर्ष (d) 6 वर्ष 64. एक आयत की प्रत्येक भुजा को 20% बढ़ाने पर आयत के क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी? (a) 40% (b) 42% (c) 44% (d) 46% 65. अनिल ने हिसाब लगाया कि अपनी कार से 60 किमी दूरी तय करने में उसे 45 मिनट लगेंगे। यदि उसकी कार की चाल 15 किमी/घण्टा घटा दी जाए तो वही दूरी तय करने में कितना समय लगेगा? (a) 36 मिनट (b) 55.38 मिनट (c) 48 मिनट (d) 40 मिनट |
Question Answer Key Check –
1.(a) 2.(b) 3.(a) 4.(c) 5.(c) 6.(c) 7.(a) 8.(a) 9.(d) 10.(a) 11.(a) 12.(b) 13.(b) 14.(d) 15.(b) 16.(a) 17.(b) 18.(a) 19.(b) 20.(b) 21.(d) 22.(c) 23.(d) 24.(a) 25.(d) 26.(a) 27.(c) 28.(c) 29.(a) 30.(d) 31.(b) 32.(a) 33.(a) 34.(a) 35.(a) 36.(a) 37.(b) 38.(c) 39.(c) 40.(a) 41.(a) 42.(a) 43.(a) 44.(b) 45.(a) 46.(b) 47.(a) 48.(c) 59.(d) 50.(a) 51.(b) 52.(a) 53.(a) 54.(c) 55.(a) 56.(b) 57.(a) 58.(d) 59.(b) 60.(a) 61.(c) 62.(d) 63.(a) 64.(a) 65.(a) |
Selection Process –
|
Important Dates –
Event | Dates |
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि | 03/04/2023 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 03/05/2023 |
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि | 04/05/2023 |
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि | 04/05/2023 |
कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि (पेपर- I) | परीक्षा 14 जुलाई 2023 से 27 जुलाई 2023 के बीच कराई जाएगी | |
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि | 05/05/2023 |
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि | 05/05/2023 |
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि | 06/05/2023 |
ऑनलाइन भुगतान सहित ‘आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो’ की तिथियां। | 10/05/2023 To 11/05/2023 |
SSC CGL Exam Question Paper 2023 –
एसएससी CGL परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थी इस पेज पर ऊपर दिए गए सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें |प्रश्नों को पढ़ने के बाद प्रश्नों का उत्तर स्वयं सोचे |
सभी प्रश्नों को पढ़ने के बाद आप सभी को सभी प्रश्नों का आंसर इस पेज पर ऊपर दिया गया है | यह सभी प्रश्न आप सभी के एसएससी CGL परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ,ऐसे ही प्रश्न पत्र को पाने के लिए इस वेबसाइट के माध्यम से जुड़े रहे | |