SSC CGL Tier I Exam Model Question Paper PDF 2023

SSC CGL Tier I Exam Model Question Paper PDF 2023 – एसएससी सीजीएल भर्ती 2023 का आवेदन किए सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है, कि आप सभी इस पेज के माध्यम से आगे होने वाली परीक्षा प्रश्न पत्र की तैयारी अभी से शुरू कर दे | आगे होने वाली परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे | पाठ्यक्रम के अनुसार आप सभी को परीक्षा प्रश्न पत्रों की जानकारी लगातार इस वेबसाइट के माध्यम से मिलता रहेगा | आप सभी इस वेबसाइट के माध्यम से जुड़ जाइए और नीचे दिए गए परीक्षा प्रश्न पत्रों को स्टेप बाय स्टेप हल करें | आप सभी नीचे दिए गए प्रश्न पत्रों को पढ़कर आगे होने वाली परीक्षा में भाग लेकर अच्छा नंबर प्राप्त कर सकते हैं | SSC CGL Tier I Model Question Paper 2023

SSC CGL Recruitment 2023 –

विभाग एसएससी सीजीएल 2023
पद नाम सीजीएल
कुल पद 7500
स्थान पुरे भारत के लिए
आवेदन तिथि 03 अप्रैल 2023
अंतिम तिथि 03 मई 2023
अधिकारिक नोटिस यहाँ क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/

SSC CGL Question Paper PDF Download 2023 – एसएससी सीजीएल 2023 परीक्षा को क्रैक करना चाहते हैं | तो आप सभी को लगातार इस वेबसाइट के माध्यम से नई परीक्षा पाठ्यक्रमों के अनुसार परीक्षा प्रश्न पत्र आप सभी को प्राप्त होगा | आप सभी किसी भी राज्य से हैं एसएससी सीजीएल परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को हल करना चाहते हैं | तो नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें ,आप सभी को एसएससी सीजीएल परीक्षा मॉडल पेपर तथा आगे होने वाली परीक्षा प्रश्न पत्रों का पीडीएफ लगातार इस वेबसाइट के माध्यम से मिलता रहेगा नीचे दिए गए प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे | परीक्षा में सभी पाठ्यक्रमों से प्रश्न पूछे जाते हैं | सभी परीक्षार्थी एसएससी सीजीएल परीक्षा पाठ्यक्रमों के अनुसार नए प्रश्न पत्रों को इस वेबसाइट के माध्यम से हल करें | SSC CGL Exam Question Paper 2023

Note – एसएससी सीजीएल 2023 परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रकार के प्रश्न आप सभी को इस पेज पर नीचे मिलेंगे | सभी प्रश्नों को आप सभी ध्यान से पढ़ें तथा प्रश्नों को हल करें | प्रश्नों का उत्तर आप सभी को इस पेज पर नीचे प्राप्त होगा | SSC CGL Exam Question Paper Subject Wise 2023

SSC CGL Tier I Exam Question Paper 2023 – 

1. भारतीय अर्थवयवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसे कहा जाता है ?
(A) डॉ. मनमोहन सिंह
(B) पी. वी. नरसिम्हा राव
(C) पी. चिंदबरम
(D) डॉ. विमल जालान
2. ग्रीष्मकालीन मानसून हिंद महासागर से चलने के कारण होते हैं ?
(A) शीत व शुष्क
(B) उष्ण व शीत
(C) शीत व आद्र
(D) उष्ण व आर्द्र
3. भारत में शीत ऋतु संबंधित विशेषता नहीं है ?
(A) किस ऋतु में आकाश सच रहता है
(B) शीत ऋतु में आद्रता की कमी रहती है
(C) इस ऋतु में हवाएं तेज गति से चलती है
(D) भारत में शीत ऋतु दिसंबर से फरवरी तक रहती है
4. एशिया महाद्वीप में सर्वाधिक वायुदाब तंत्र किस क्षेत्र के पास रहता है ?
(A) हिंद महासागर मैं
(B) पाकिस्तान में पेशावर के पास
(C) बैकाल झील के पास
(D) उत्तरी पश्चिमी राजस्थान में
5. शीत ऋतु में पवने मैदानी भाग को पार करने के बाद यह पवने किस दिशा से चलने लगती है ?
(A) पश्चिमी पुरवा
(B) उत्तर पूर्वी
(C) उत्तर दक्षिण
(D) दक्षिण पश्चिम
6. शीतकालीन मानसून वर्षा किस राज्य में नहीं होती है ?
(A) हरियाणा
(B) उत्तरांचल
(C) महाराष्ट्र
(D) पंजाब
7. शीतकालीन वर्षा का अधिकतम भाग किस राज्य को प्राप्त होता है ?
(A) हरियाणा
(B) तमिलनाडु
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) पंजाब
8. भारत में कुल वर्षा का कितने प्रतिशत भाग दक्षिण पश्चिमी मानसून से प्राप्त होता है ?
(A) 10%
(B) 30%
(C) 70%
(D) 90%
9. दक्षिण पठार का कोनसा भाग वृष्टि छाया क्षेत्र में आता हे ?
(A) पूर्वी भाग
(B) उतरी भाग
(C) दक्षिणी भाग
(D) पश्चिमी भाग
10. किस शाखा से मेघालय के मोसिनराम नामक स्थान पर 1300 सेमि. से भी अधिक वर्षा होती हे ?
(A) बंगाल की खाड़ी की शाखा से
(B) पश्चिमि विक्षोभ से
(C) चक्रवाती वर्षा
(D) अरब सागरीय शाखा से
11. मावट किस के कारण होती हैं ?
(A) हिंद महासागर चक्र बातों को
(B) भूमध्यसागरीय चक्रवातों को
(C) भूमध्य रेखीय चक्रवात
(D) बंगाल की खाड़ी के चक्रवातों को
12. भारत में शीत ऋतु में सर्वाधिक वर्षा किस राज्य में होती है ?
(A) उड़ीसा
(B) तमिलनाडु
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) केरल
13. मानसून का प्रत्यावर्तन काल कोनसा है ?
(A) दिसंबर से फरवरी तक
(B) मार्च से मध्य जून तक
(C) मध्य सितंबर से दिसंबर तक
(D) मध्य जून से मध्य सितंबर तक
14. भारत में वार्षिक वर्षा का औसत कितना है ?
(A) 90 centimetre
(B) 100 सेंटीमीटर
(C) 115 सेंटीमीटर
(D) 110 सेंटीमीटर
15. यदि भूमध्य रेखा भारत के मध्य से गुजरती तो भारत की जलवायु होती ?
(A) उष्ण एवं आर्द्र
(B) उष्ण व शुष्क
(C) शीत एवं आर्द्र
(D) शीत एवं शुष्क
16. एक ही अक्षांश पर स्थित होते हुए भी ऊंचाई में भिन्नता का कारण है ?
(A) पर्वतों की स्थिति
(B) बसमुद्र से दूरी
(C) समुद्र तल से ऊंचाई
(D) भूमध्य रेखा से दूरी
17. दक्षिणी भारत को किस प्रदेश में सम्मिलित किया जाता है ?
(A) शीतोष्ण प्रदेश
(B) उपोष्ण प्रदेश
(C) आर्द्र प्रदेश
(D) उष्ण प्रदेश
18. पश्चिमी घाट की स्थिति प्रायद्वीपीय भारत के किस तट के निकट है ?
(A) पूर्वी तट
(B) दक्षिणी तट
(C) पश्चिमी तट
(D) उत्तरी तट
19. पश्चिमी राजस्थान में शुष्कता का कारण है ?
(A) अरावली का वृष्टि छाया क्षेत्र
(B) पवन की दिशा
(C) समुद्र तल से दूरी
(D) अरावली श्रेणी की दिक स्थिति
20. भारत में वर्षा के दिनों की संख्या सर्वाधिक किस क्षेत्र रहती हे ?
(A) चेन्नई
(B) मुम्बई
(C) कानपुर
(D) कोलकाता
21. भारत की जलवायु को प्रभावित करने वाले कारकों में से कौन सा एक नहीं है ?
(A) समुद्र तल से ऊंचाई
(B) पवनों की दिशा
(C) ऋतु परिवर्तन
(D) समुद्र से दूरी
22. हिमालय के दक्षिणी ढालो पर हिम रेखा की ऊंचाई अधिक होने का कारण क्या है ?
(A) पवन की दिशा
(B) भूमध्य रेखा से दूरी
(C) समुद्र तल से ऊंचाई
(D) समुद्र से दूरी
23. प्रायद्वीपीय भारत की पश्चिमी घाट के पश्चिमी ढालो पर दक्षिण पश्चिम मानसून के द्वारा प्रचुर मात्रा में वर्षा होती है इसका क्या कारण है ?
(A) पवनों की दिशा
(B) समुद्र से दूरी
(C) पर्वतों की स्थिति
(D) पर्वतों की दिशा
24. शीत ऋतु में भारत में सर्वाधिक वायुदाब कहां पर होता है ?
(A) उत्तरी पश्चिमी राजस्थान
(B) केरल
(C) बिहार
(D) उड़ीसा
25. भारत में उत्तरी पूर्वी मानसून की दिशा होती है ?
(A) दक्षिण से उत्तर की ओर
(B) स्थल से जल की ओर
(C) जल से स्थल की ओर
(D) पश्चिम से पूर्व की ओर
26. निम्नलिखित में कौन सा पठार उत्तर और पूर्व से रॉकी पर्वत से, पश्चिम में ग्रेट बेसिन और दक्षिण से सोनोरन रेगिस्तान से घिरा हुआ है ?
(A) कोलोराडो पठार
(B) तिब्बती पठार
(C) कोलंबिया का पठार
(D) डेक्कन पठार
27. निम्नलिखित में से किस पठार को ‘ कनाडियन शील्ड’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) मस्कारेन पठार
(B) पटगोनियन पठार
(C) कटंगा पठार
(D) लौरेंटियन पठार
28. निम्नलिखित में से कौन सा पठार टिन के खानों के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) मैसिफ़ सेंट्रल
(B) स्पेन का पठार या इबेरियन पठार
(C) ऑल्टीप्लानों पठार या बेलीविया का पठार
(D) अनातोलियन पठार
29. संपूर्ण भारत के भौगोलिक क्षेत्रफल में सर्वाधिक योगदान किसका है ?
(A) पठार
(B) नदी घाटी
(C) पर्वतो का
(D) मैदान
30. 1964 के भारत सरकार के राजपत्र के अनुसार भारत के भौतिक प्रदेशों का वर्गीकरण किसके शोध पर आधारित हैं ?
(A) sp सिन्हा
(B) sp माहेश्वरी
(C) sp मिश्रा
(D) sp चटर्जी
31. भारत के उत्तर में स्थित हिमालय पर्वतमाला किस पर्वतीय युग से संबंधित हैं ?
(A) हर्सिनियन
(B) प्रै कैम्ब्रियन
(C) अल्पाइन
(D) केलिडोनीयन
32. हिमालय की उत्पत्ति से संबंधित भूसन्नति सिद्धांत किसने दिया था ?
(A) कोबर
(B) पेंक
(C) प्रैट
(D) हेरीहेस
33. अरावली पर्वतमाला तथा विंध्य श्रेणी को प्रथक करने वाला भ्रंश कौन सा है ?
(A) MBC
(B) HFF
(C) MBT
(D) GBT
34. भारत की सर्वोच्च चोटी किस हिमालय में स्थित है ?
(A) ट्रांस हिमालय
(B) शिवालिक हिमालय
(C) महान हिमालय
(D) लघु हिमालय
35. हरिद्वार व देहरादून किस हिमालय में स्थित हैं ?
(A) लघु
(B) ट्रांस
(C) शिवालिक
(D) महान
36. भारत में सर्वाधिक विस्तृत प्रादेशिक हिमालय कौन सा है ?
(A) कुमायूं
(B) नेपाल
(C) असम
(D) कश्मीर
37. हाल ही में चर्चित एक दर्रा जिसके अंदर जवाहर सुरंग स्थित हैं जिसका हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था वह है ?
(A) नाथुला
(B) बनिहाल
(C) जोजिल
(D) शिपकिला
38. भारत के विशाल मैदान के भाबर प्रदेश में किस प्रकार की चट्टाने पाई जाती हैं ?
(A) कांग्लोमेरेट्स
(B) चुनामय
(C) ग्रेबो
(D) आग्नेय
39. तराई प्रदेश के उत्तर में पाया जाता है ?
(A) खादर
(B) भाबर
(C) रह कल्लर
(D) बांगर
40. पूर्वी घाट का सर्वोच्च शिखर कौन सा है ?
(A) विशाखापटनम
(B) डोडोबेट
(C) अनैमुदि
(D) महेन्द्रगिरी
41. नीलगिरी पहाड़ियों की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है ?
(A) दोदाबेटा
(B) कार्डोमम
(C) अनैमुदि
(D) महेन्द्रगिरी
42. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे ऊंची चोटी कौन सी हैं ?
(A) अनाईमुङी
(B) दोदबेट
(C) इलायची
(D) कार्डोमम
43. Nilgiri Hills एक प्रकार के ब्लॉक पर्वत है जिस पर एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल स्थित हैं उसका नाम है ?
(A) ओणम
(B) अजंता
(C) ऊटी
(D) गोआ
44. गारो खासी जयंतिया पहाड़ियां कहां पर स्थित है ?
(A) असम
(B) दिसपुर
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) मेघालय
45. प्रायद्वीपीय पठारी भाग का कौन सा तट अधिक चौड़ा है ?
(A) पूर्वी
(B) कोंकण
(C) मालाबार
(D) पश्चिमी
46. A P J Abdul Kalam दीप कहां पर स्थित है ?
(A) श्रीहरिकोटा पर
(B) उड़ीसा तट पर
(C) पुलिकट झील पर
(D) आंध्रप्रदेश तटपर
47. गंगा ब्रह्मपुत्र का डेल्टा किस प्रकार का है ?
(A) चापाकार
(B) रेखीय
(C) शाखित
(D) पंजाकर
48. कश्मीर घाटी में पाए जाने वाले घास के मैदानों को क्या कहते हैं ?
(A) पयार
(B) बुग्याल
(C) दून
(D) मर्ग
49. निम्न में से कौन सा दर्रा सहयाद्री में नहीं पाया जाता है ?
(A) थल घट
(B) पल घट
(C) भोर घट
(D) इनमें से कोई नहीं
50. भारत के पश्चिमी तटीय मैदान का दक्षिणी भाग कहलाता है ?
(A) कोरोमंडल
(B) उत्तरी सरकार
(C) मालाबार
(D) कोंकण
51. निम्न में से कौन सा प्रवाल द्वीप हैं ?
(A) मिनिकॉय
(B) कवरत्ती
(C) लक्ष द्वीप
(D) उपरोक्त सभी
52. कन्याकुमारी से भूमध्य रेखा कितने किलोमीटर दूर है ?
(A) 876
(B) 867
(C) 776
(D) 768
53. सूरत से गोवा तक के तट को क्या कहा जाता है ?
(A) सौराष्ट
(B) कोंकण
(C) गोआ तट
(D) मालाबार
54. निम्न में से कौन एक मूल स्थलरूप है ?
(A) अवशिष्ट पर्वत
(B) मोनाडनॉक
(C) अपरदनात्मक जलप्रपात
(D) ज्वालामुखी शंकु
55. नंगा पर्वत’ अवस्थित है ?
(A) हिमाचल प्रदेश में
(B) जम्मू एवं कश्मीर में
(C) मेघालय में
(D) उत्तराखंड में
56. अरावली एवं विंध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौनसा पठार स्थित है ?
(A) छोटा नागपुर का पठार
(B) दक्कन का पठार
(C) प्रायद्वीपीय पठार
(D) मालवा का पठार
57. निम्नांकित नगरों में कर्क रेखा से निकटतम दूरी पर स्थित है ?
(A) उज्जैन
(B) जबलपुर
(C) गाँधीनगर
(D) अगरतला
58. निम्नलिखित में से कौन सी पर्वतीय चोटी पूर्वी घाट में अवस्थित नहीं है ?
(A) सलहेर
(B) सिंकराम गट्टा
(C) मादुगुला कौंडा
(D) गली कौंडा
59. निम्नलिखित में से कौन सा भौगोलिक शब्द ‘उपमहाद्वीपीय भूमि का टुकड़ा जो पानी से घिरा हुआ है’ से संबंधित है ?
(A) खाड़ी
(B) जलडमरूमध्य
(C) द्वीप
(D) प्रायद्वीप
60. निम्नलिखित में से कौन सा भौगोलिक शब्द तीन तरफ से पानी से घिरे भूमि के शरीर से संबंधित है ?
(A) खाड़ी
(B) जलडमरूमध्य
(C) द्वीप
(D) प्रायद्वीप
61. निम्नलिखित में से कौन सा भौगोलिक शब्द स्वाभाविक रूप से निर्मित, संकीर्ण, आमतौर पर नौगम्य जलमार्ग से संबंधित है ,जो पानी के दो बड़े निकायों को जोड़ता है ?
(A) खाड़ी
(B) जलडमरूमध्य
(C) द्वीप
(D) प्रायद्वीप
62. निम्नलिखित में से कौन सा विश्व का सबसे बड़ा द्वीपसमूह है ?
(A) मलेशिया
(B) इंडोनेशिया
(C) मालदीव
(D) अंडमान और निकोबार द्वीप
63. निम्नलिखित में से कौन सा विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप है ?
(A) भारत
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) अरब
(D) A और B दोनों
64. निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा पीर पंजाल रेंज से होकर गुजरता है और मनाली और लेह को सड़क मार्ग से जोड़ता है ?
(A) रोहतास दर्रा
(B) माना पास
(C) नीति पास
(D) नाथुला दर्रा
65. कैलाश और मानसरोवर के बीच स्थल मार्ग को कौन-सा मार्ग मार्ग बनाता है ?
(A) माना पास
(B) रोहतास दर्रा
(C) नाथुला दर्रा
(D) बरलाचला दर्रा
66. निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा श्रीनगर को लेह से जोड़ता है ?
(A) ज़ोजीला दर्रा
(B) नाथुला दर्रा
(C) रोहतास दर्रा
(D) माना पास
67. निम्नलिखित में से किस केंद्र शासित प्रदेश में मंत्रिपरिषद का चुनाव होता है ?
(A) चंडीगढ़
(B) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(C) दमन और दीव
(D) दिल्ली
68. निम्नलिखित में से किस केंद्र शासित प्रदेश के विधायक भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में भाग नहीं लेते हैं ?
(A) लक्षद्वीप
(B) चंडीगढ़
(C) पुडुचेरी
(D) A और B दोनों
69. केंद्र शासित प्रदेश “दमन और दीव” पर कौन शासन करता है ?
(A) उप राज्यपाल
(B) प्रशासक
(C) मुख्यमंत्री
(D) गुजरात उच्च न्यायालय
70. हिमालय पर्वतमाला ( Himalaya Mountains) की लंबाई लगभग कितनी है ?
(A) 2000km
(B) 2100km
(C) 2400km
(D) 3000km
71. A और B ने एक साझा व्यापार 40000 रुपये तथा 50000 रुपये लगाकर शुरू किया। 3 माह बाद C भी 60000 रुपये लगाकर उस व्यापार में शामिल हो गया, जबकि B ने 10000 रुपये निकाल लिए यदि वर्ष के अन्त में उन्हे 51000 रुपये लाभ के रूप में प्राप्त हुए तो इस लाभ में से C का भाग B के भाग से कितना अधिक होगा?
(A) 1000
(B) 1100
(C) 1200
(D) 1050
72. A और B क्रमशः 11200 रुपये तथा 14000 रुपये लगाकर एक व्यापार आरंभ करते है। वर्ष के अन्त में कुल लाभ का 15% A को प्रबंधक के रूप में दिया जाता है, तथा शेष लाभ को साझेदारों की पूंजी के अनुपात में बाँट दिया जाता है। यदि वार्षिक कुल लाभ 28980 रुपये हो तो A को प्राप्त भाग ज्ञात कीजिए
(A) 15000
(B) 15295
(C) 11500
(D) 14500
73. तीन साझेदारों A, B व C ने एक व्यापार में क्रमशः 10200, 13800 तथा 19200 रुपये लगाए। वर्ष के अन्त में प्राप्त 50400 रुपये के लाभ में से B का भाग कितना होगा?
(A) 22500
(B) 24500
(C) 22400
(D) 21400
74. हेमंत ने 50000 रुपये लगाकर एक व्यापार शुरू किया, 8 माह बाद 70000 की राशि के साथ संदीप व्यापार में शामिल हो गया। 3 वर्ष बाद इनके लाभ के बंटवारे का अनुपात क्या होगा?
(A) 45:49
(B) 11:13
(C) 24:25
(D) 12:13
75. A ने 45000 रुपये लगाकर एक व्यापार आरंभ किया, कुछ समय बाद B भी 54000 रुपये लगाकर इस व्यापार में शामिल हो गया, यदि वर्ष के अन्त में उनका लाभ 2:1 के अनुपात में बाँटा गया हो, तो व्यापार आरंभ होने के कितने दिनों बाद B व्यापार में साझीदार हुआ?
(A) 8 माह
(B) 7 माह
(C) 4 माह
(D) 6 माह
76.12 आदमी किसी कार्य को 33 दिन में पूरा करते है। उस काम को 18 दिन में पूरा करने के लिए कितने अतिरिक्त आदमी लगाने पड़ेंगे?
(A) 62
(B) 10
(C) 18
(D) 11
77. A किसी कार्य को 12 दिन में समाप्त कर सकता है, परंतु B, A से 60% अधिक तेज काम करता है, तब B को इसी काम को समाप्त करने में कितने दिन लगेंगे।
(A) 7½ दिन
(B) 6 दिन
(C) 7 दिन
(D) 8 दिन
78.6 आदमी या 8 औरत किसी काम को 8 दिन मे करते है, तो उसी काम को 9 आदमी 4 औरतें कितने दिनों में करेंगी?
(A) 3 दिन
(B) 4 दिन
(C) 6 दिन
(D) 5 दिन
79. A तथा B किसी कार्य को क्रमशः 25 दिन तथा 20 दिन मे पूरा कर सकते है। A अकेले काम प्रारंभ करता है, तथा 10 दिन बाद उसमें B भी शामिल हो जाता है, तो बताइए की कार्य कितने दिनों में समाप्त हो जाएगा?
(A) 14 दिन
(B) 12 दिन
(C) 6⅔ दिन
(D) 15 दिन
80. ₹15494 को A और B में इस प्रकार बाटे की 20% प्रतिवर्ष चक्रवृद्धि ब्याज से 9 वर्ष के अन्त में A का हिस्सा 11 वर्ष के अन्त में B के हिस्से के बराबर हो जाए , तो A का हिस्सा है-
(A) 8000
(B) 9144
(C) 9140
(D) 9414
81. कुछ धनराशि वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 5% चक्रवृद्धि ब्याज देकर प्रति रू 17640 की दो वार्षिक किस्तों में चुकता किया गया हो तो कितना धन उधार लिया गया ?
(A) 32800
(B) 32400
(C) 32000
(D) 32200
82. किसी धनराशि में 6 वर्ष के साधारण ब्याज पर 60% की वृद्धि होती है। रू 12000 की राशि पर , 3 वर्षों के लिये उसी ब्याज दर पर चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा?
(A) 2160
(B) 3792
(C) 3120
(D) 6240
83. कितनी धनराशि पहले वर्ष के अन्त में चक्रवृद्धि ब्याज से रू 650 और दूसरे वर्ष के अन्त में रू 676 हो जाएगी ?
(A) 825
(B) 925
(C) 625
(D) 600
84. दो रेलगाड़ियों की चल क्रमशः 45 किमी/घण्टा तथा 10 मीटर/सेकेंड है। इनकी चालों का अनुपात है-
(A) 4:5
(B) 5:4
(C) 10:9
(D) 10:10
85.100 मीटर लंबी रेलगाड़ी एक खंभे को 10 सेकेंड में पार करती है, तथा अपनी विपरीत दिशा से आ रही समान लंबाई की रेलगाड़ी को 8 सेकेंड में पार करती है। दूसरी रेलगाड़ी की चाल है-
(A) 54 किमी/घण्टा
(B) 55 किमी/घण्टा
(C) 12 किमी/घण्टा
(D) 10 किमी/घण्टा
86. शनि अपने घर से कार्यालय तक 5 किमी/घण्टा की चाल से जाता है तथा 3 किमी/घण्टा की चाल से वापिस आता है। कुल दूरी तय करने में उसकी औसत चाल क्या है?
(A) 1.75 किमी/घण्टा
(B) 3.75 किमी/घण्टा
(C) 1.95 किमी/घण्टा
(D) 3.45 किमी/घण्टा
87. एक रेलगाड़ी बिना रुके एक निश्चित दूरी को 90 किमी/घण्टा की औसत चाल से तय करती है, परंतु विराम के साथ रेलगाड़ी की चाल 72 किमी/घण्टा हो जाती है, तो रेलगाड़ी एक घंटे में कितने मिनट रुकती है?
(A) 22 मिनट
(B) 24 मिनट
(C) 12 मिनट
(D) 14 मिनट
88. गलत बाट का उपयोग करके एक दुकानदार खरीदते समय समय 10% लाभ कमाता है तथा बेचते समय भ़ी 10% लाभ कमाता है, तो उसके प्रतिशत लाभ में कितऩी वृद्धि होग़ी।
(A) 13%
(B)21%
(C)10%
(D)11%
89. कुमार एक वस्तु 21 रुपये में बेचता है, जिससे उसको उतने ही प्रतिशत की हानि होती है, जितने में उसने वस्तु क्रय की थी, तो वस्तु का क्रय मूल्य होगा-
(A) 30 या 60
(B) 30 या 70
(C) 20 या 80
(D) 10 या 80
90. एक व्यक्ति 300 आम, 400 आमों की लागत कीमत पर बेचता है। उसके लाभ का प्रतिशत है-
(A) 22%
(B) 26%
(C) 25%
(D) 21%

Question Answer Key Check –

1.(A) 2.(A) 3.(C) 4.(C) 5.(B) 6.(C) 7.(B) 8.(D) 9.(A) 10.(A) 11.(B) 12.(B) 13.(C) 14.(D) 15.(A) 16.(C) 17.(D) 18.(C) 19.(A) 20.(D) 21.(C) 22.(B) 23.(C) 24.(A) 25.(B) 26.(A) 27.(D) 28.(C) 29.(D) 30.(D) 31.(C) 32.(A) 33.(D) 34.(A) 35.(C) 36.(C) 37.(B) 38.(A) 39.(B) 40.(A) 41.(A) 42.(A) 43.(C) 44.(D) 45.(A) 46.(B) 47.(A) 48.(D) 49.(D) 50.(C) 51.(D) 52.(A) 53.(B) 54.(D) 55.(B) 56.(D) 57.(C) 58.(A) 59.(C) 60.(D) 61.(B) 62.(B) 63.(C) 64.(A) 65.(A) 66.(A) 67.(D) 68.(D) 69.(B) 70.(C) 71.(A) 72.(B) 73.(C) 74.(A) 75.(B) 76.(B) 77.(A) 78.(B) 79.(C) 80.(B) 81.(A) 82.(B) 83.(C) 84.(B) 85.(A) 86.(B) 87.(C) 88.(B) 89.(B) 90.(C)

Selection Process –

  • टियर 1: ऑब्जेक्टिव कंप्यूटर आधारित टेस्ट (ऑनलाइन)
  • टियर 2: ऑब्जेक्टिव कंप्यूटर आधारित टेस्ट (ऑनलाइन)
  • अंग्रेजी / हिंदी में वर्णनात्मक पेपर (पेन और पेपर मोड)
  • स्किल टेस्ट / कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा।

Important Dates –

Event  Dates
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 03/04/2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 03/05/2023
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 04/05/2023
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि 04/05/2023
कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि (पेपर- I) परीक्षा 14 जुलाई 2023 से 27 जुलाई 2023 के बीच कराई जाएगी |
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 05/05/2023
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि 05/05/2023
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि 06/05/2023
ऑनलाइन भुगतान सहित ‘आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो’ की तिथियां। 10/05/2023 To 11/05/2023

SSC CGL Question Paper Subject Wise 2023 –

एसएससी CGL परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थी इस पेज पर ऊपर दिए गए सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें |प्रश्नों को पढ़ने के बाद प्रश्नों का उत्तर स्वयं सोचे |

सभी प्रश्नों को पढ़ने के बाद आप सभी को सभी प्रश्नों का आंसर इस पेज पर ऊपर दिया गया है |

यह सभी प्रश्न आप सभी के एसएससी CGL परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ,ऐसे ही प्रश्न पत्र को पाने के लिए इस वेबसाइट के माध्यम से जुड़े रहे |

जरुरी लिंक :- 

Exam Question Paper Set 16 2023
Exam Question Paper Set 15 2023
Exam Question Paper Set 14 2023
Exam Question Paper Set 13 2023
Exam Question Paper Set 12 2023
Exam Question Paper Set 11 2023
Exam Question Paper Set 10 2023
Exam Question Paper Set 9 2023
Exam Question Paper Set 8 2023
Exam Question Paper Set 7 2023
Exam Question Paper Set 6 2023
Exam Question Paper Set 5 2023
Exam Question Paper Set 4 2023
Exam Question Paper Set 3 2023
Exam Question Paper Set 2 2023
Exam Question Paper Set One 2023
ऑनलाइन आवेदन 03/04/2023
अधिकारिक नोटिस / New Notification Soon
अधिकारिक वेबसाइट 
Telegram Join Link
WhatsApp Group
Updated: July 16, 2023 — 3:55 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *