Table of Contents
UP Police Constable Exam Question Paper 2024 – उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल 2024 परीक्षा में भाग ले रहे महिला पुरुष अभ्यर्थी अपने परीक्षा की तैयारी नए परीक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार तेजी से करें आगे होने वाली परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा रहे हैं | इसकी जानकारी आप सभी को नीचे दिए गए आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त होगा | उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में भाग लेकर आप सभी अच्छा नंबर प्राप्त करना चाहते हैं , तो नीचे दिए गए प्रश्न पत्र को अच्छे से पढ़ें | लाखों बच्चे उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा मॉडल पेपर के बारे में जानने के लिए चिंतित है या मॉडल पेपर प्राप्त करना चाहते हैं , तो नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को स्टेप बाय स्टेप ध्यान से पढ़ें | UP Police Constable Question Paper 2024, UP Police Constable Exam Question Paper PDF Download 2024
Uttar Pradesh Police Vacancy 2024 –
आर्टिकल का नाम | यूपी पुलिस कांस्टेबल |
कार्य का प्रकार | नौकरी |
पद के नाम | कांस्टेबल |
कुल पद | 60244 |
आवेदन प्रकिया | ऑफलाइन |
आवेदन तिथि | 27/12/2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 16/01/2024 |
ऑफिसियल नोटिस | uppbpb.gov.in |
Post Details –
Category Name | No of Vacancy |
Unreserved (UR) | 24102 |
EWS | 6024 |
Other Backward Classes (OBC) | 16264 |
Scheduled Caste (SC) | 12650 |
Scheduled Tribe (ST) | 1204 |
Total | 60244 |
Age Limit –
Minimum Age – 18 Years
Maximum Age – 22 Years
Age Relaxation – As Per Governments Rules.
Uttar Pradesh Police Constable Selection Process –
लिखित परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षा शारीरिक माप परीक्षण दस्तावेज़ सत्यापन |
Application Amount –
General/OBC/EWS Category – Rs.400/-
SC/ST Category – Rs.400/-
Salary Per Month –
Particulars | Amount |
Grade Pay | Rs. 7,200/- |
Basic Pay | Rs. 21,700/- |
In hand salary | Rs. 30,000 to 40,000/- |
UP Police Constable Exam Syllabus 2024 –
Subjects Name | Questions | Marks |
General Knowledge | 38 | 76 |
General Hindi | 37 | 74 |
Numerical Ability | 38 | 76 |
Mental Aptitude/ IQ/. Reasoning Ability | 37 | 74 |
Total | 150 | 300 |
Important Dates –
Event Name | Date |
अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी | 23/12/2023 |
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि | 27/12/2023 |
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आवेदन अंतिम तिथि | 16/01/2024 |
कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि | 17/02/2024 To 18/02/2024 |
एडमिट कार्ड | 13/02/2024 |
Uttar Pradesh Police Constable Exam Paper 2024 – Overview
Set – 1
वह अवस्था जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं व घटनाओं के विषय में चिंतन प्रारंभ करता हैं, कौन-सा है ? (A) औपचारिक-संक्रियात्मक अवस्था (B) पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था (C) संवेदी-प्रेरक अवस्था (D) मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था मन का मानचित्रण संबंधित है ? (A) साहसिक कार्यों की क्रिया-योजना से (B) बोध बढ़ाने की तकनीक से (C) मन की क्रियाशीलता पर अनुसंधान से (D) मन का चित्र बनाने से विशेष रूप से प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियों की सीखने सम्बन्धी समस्याओं को संबोधित करने का सबसे बेहतर तरीका है ? (A) महँगी और चमकदार सहायक सामग्री का प्रयोग करना (B) सरल और रोचक पाठ्य-पुस्तकों का प्रयोग करना (C) कहानी-कथन पद्धति का प्रयोग करना (D) अक्षमता के अनुरूप विभिन्न शिक्षण-पद्धतियों का प्रयोग करना निम्न में से कौन-सा बच्चे की सामाजिक-मनोवैज्ञानिक आवश्यकतओं के साथ संबद्ध नहीं है ? (A) संवेगात्मक सुरक्षा की आवश्यकता (B) शरीर से अपशिष्ट पदार्थों का नियमित रूप से बाहर निकलना (C) सान्निध्य की आवश्यकता (D) सामाजिक अनुमोदन अथवा सराहना की आवश्यकता वह कौन-सा कथन है जहाँ बच्चे के संज्ञानात्मक विकास को सबसे बेहतर तरीके से परिभाषित किया जा सकता है ? (A) विद्यालय एवं कक्षा पर्यावरण (B) खेल का मैदान (C) सभागार (D) घर बच्चे दुनिया के बारे में अपनी समझ का सृजन करते हैं, इसका श्रेय किसको जाता है ? (A) पैवलॉव (B) पियाजे (C) स्किनर (D) इनमें से कोई नहीं शिक्षा के क्षेत्र में पाठ्यचर्या शब्दावली किस की ओर संकेत करती है ? (A) विद्यालय का संपूर्ण कार्यक्रम जिसमें विद्यार्थी प्रतिदिन अनुभव प्राप्त करते हैं (B) मूल्यांकन-प्रक्रिया (C) शिक्षण-पद्धति एवं पढ़ाई जाने वाली विषय-वस्तु (D) कक्षा में प्रयुक्त की जाने वाली पाठ्य सामग्री निम्न में किसने कहा है कि शिशु अपने एवं अपने संसार के बारे में अधिकांश बातें खेल के माध्यम से सीखता है ? (A) क्रो एवं क्रो (B) जॉन डीवी (C) गेसल (D) स्ट्रेंग ‘विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है’ यह विचार किससे सम्बन्धित है ? (A) निरंतरता का सिद्धांत (B) अंतः सम्बन्ध का सिद्धांत (C) अन्तःक्रिया का सिद्धांत (D) एकीकरण का सिद्धांत निम्नलिखित में से किस अवस्था में बच्चे अपने समवयस्क समूह के सक्रिय सदस्य हो जाते हैं ? (A) प्रौढ़ावस्था (B) किशोरावस्था (C) बाल्यावस्था (D) पूर्व बाल्यावस्था एक शिक्षक के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है ? (A) कक्षा में अनुशासन बनाए रखना (B) एक सुवक्ता होना (C) विद्यार्थियों की कठिनाइयों को दूर करना (D) कक्षा में समयानुवर्ती होना चरित्र का विकास होता है ? (A) इच्छाशक्ति द्वारा (B) नैतिकता द्वारा (C) बर्ताव एवं व्यवहार द्वारा (D) ये सभी बालिका शिक्षा को महत्ता देना उचित है, कारण ? (A) बालिकाएँ बालकों से अधिक बुद्धिमती हैं (B) अतीत में बालिकाओं को बुरी तरह से विभेदित किया जाता था (C) किसी सामाजिक परिवर्तन के नेतृत्व में केवल बालिकाएँ समर्थ हैं ? (D) बालिकाएँ बालकों से अल्पसंख्यक हैं निम्नलिखित में से किसने संस्कृत व्याकरण पर एक प्रसिद्ध शोध प्रबंध लिखा ? (A) पंतजलि (B) पाणिनी (C) सुश्रुत (D) चाणक्य भारत के किस क्षेत्र में वनस्पति को हैलोफाइट्स के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा ? (A) मध्य हिमायल (B) थार का मरुस्थल (C) गंगा का मैदान (D) सुंदरवन नववर्ष के अवसर पर उगादि का आयोजन किस राज्य में किया जाता है ? (A) तेलंगाना (B) कर्नाटक (C) गुजरात (D) छत्तीसगढ़ मनुष्यों में ऊर्जा तथा पदार्थों का स्त्रोत है ? (A) सूर्यप्रकाश (B) जल (C) गैस (D) भोजन सितारा देवी का संबंध किस से है ? (A) कथन नृत्य (B) मणिपुर नृत्य (C) हिंदुस्तानी गायन (D) गरबा नृत्य स्कूल व्यवस्था की मुख्य जिम्मेदारी किसके ऊपर है ? (A) शिक्षक (B) प्रिंसिपल (C) प्रबंधक (D) उपरोक्त सभी व्यक्तित्व से आप क्या समझते हैं ? (A) व्यक्ति द्वारा बोली जाती वाणी (B) व्यक्ति का व्यवहार (C) व्यक्ति का सामाजिक विकास (D) वहीं बातें जो व्यक्ति के अंतगर्त आती हों निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य लॉर्ड कर्जन के समयकाल में नहीं हुई ? (A) अकाल आयोग का गठंन (B) हंटर आयोग का गठन (C) बंगाल विभाजन (D) भारत लोक सेवा मंडल का गठन किस क्षेत्र की मृदा का निर्माण ज्वालामुखी शैल असिताश्म के अपक्षय द्वारा होता है ? (A) पश्चिमी घाट (B) थार का मरुस्थल (C) हिमालय क्षेत्र (D) दक्कन का पठार 23.छऊ किस राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है ? (A) नगालैंड (B) अरुणाचल प्रदेश (C) झारखंड (D) मध्य प्रदेश निम्नलिखित में से कोशिका की आत्महत्या की थैली के रूप में किसे जाना जाता है ? (A) लाइसोजोम (B) गॉल्जीबॉडी (C) राइबोजोम (D) इनमें से कोई नहीं निम्नलिखित नदियों के युग्म में से किसे सर्वप्रथम जोड़ा गया था ? (A) दामोदर-हुगली (B) सोन-महानदी (C) नर्मदा-ताप्ती (D) गोदावरी-कृष्णा मानव जन्म मुक्त लेता है परन्तु सभी ओर से वह जंजीर में है, यह विधान किसने दिया ? (A) डब्ल्यू आई. आई. क्लिपेट्रिक (B) अब्राहम मास्लो (C) जीन जेक्वीस राउसेड (D) जॉन डीवी निर्णय लेने का कार्यक्षेत्र है ? (A) संगठन (B) प्रबंध (C) निरीक्षण (D) प्रशासन कुख्यात विश्वासघाती मीर जाफर किस युद्ध से संबंधित है ? (A) प्लासी (B) बक्सर (C) पानीपत (D) हल्दीघाटी ताजे जल की तुलना में समुद्री जल का हिमांक बिंदु होता है ? (A) जल के स्रोत वाले समुद्र पर निर्भर करता है (B) उच्च (C) निम्न (D) समान निम्नलिखित में से कौन मुक्त व्यापार को सबसे अच्छे से परिभाषित करता है ? (A) निर्यात और आयात पर कोई प्रतिबंध नहीं है (B) निर्यात पर कोई शुल्क नहीं है (C) आयातित सामान ड्यूटी फ्री बनाये जाते हैं (D) आयात को हतोत्साहित किया जाता है विद्या का सबसे उचित अर्थ है ? (A) शिक्षण सभी के लिए (B) ज्ञान की जाग्रति (C) वर्तन का बदलाव (D) व्यक्तिगत समायोजन मूल्यांकन का सर्वाधिक अर्थपूर्ण राह है ? (A) विद्यार्थियों का क्युम्युलेटिव रिकॉर्ड रखना (B) निरंतर और विस्तृत मूल्यांकन (C) टर्म के अंत में हेतुलक्षी परीक्षा लेना (D) सेमेस्टर पद्धति मूल्यांकन झूमिंग किस कृषि का एक प्रकार है ? (A) स्थानांतरण कृषि (B) रोपण कृषि (C) व्यापक कृषि (D) मिश्रित कृषि दूरी-समय आलेख का ढाल क्या प्रदर्शित करता है ? (A) संवेग (B) त्वरण (C) चाल (D) द्रव्यमान एक व्यवसाय की सफलता आधारित है ? (A) अपने उपरिओं से वफादारी पर (B) व्यक्तिगत संतोष प्रदान करे की नीति (C) लोगों से संबंध बनाए रखने पर (D) कार्य की गुणवत्ता बनाये रखने पर जिस प्रक्रिया में व्यक्ति दूसरों के व्यवहार को देखकर सीखता है न कि प्रत्यक्ष अनुभव के, को क्या कहा जाता है ? (A) आकस्मिक अधिगम (B) अधिगम प्रायोगिक (C) अनुबंधन (D) सामाजिक अधिगम मायंमार इसका नया नाम है ? (A) माली (B) भूथान (C) बर्मा (D) बाली केसर मसाला बनाते वक्त पौधे का निम्न में से कौन-सा हिस्सा उपयोग करते हैं ? (A) पत्ता (B) वर्तिकाग्र (C) बाह्यदल (D) पंखुड़ी कौन से राज्य को बुद्ध धर्म का उद्म कहते है ? (A) यू पी. (B) सिक्किम (C) बिहार (D) एम. पी. किस देश में शिक्षा के क्षेत्र में बौद्धिक उद्देश्य पर बल दिया गया है ? (A) भारत (B) अथीनियान (C) स्पार्टा (D) ग्रीक द्रोणाचार्य पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है ? (A) सामाजिक विज्ञान (B) साहित्यिक कार्य (C) पत्रकारिता (D) खेल में प्रशिक्षण हिप्पोफोबिया किस जानवर में होने वाली बीमारी है ? (A) शेर (B) लोमड़ी (C) बाघ (D) घोड़ा निम्नलिखित में से कौन भारत में स्थापित प्रथम राष्ट्रीय पार्क है ? (A) बांदीपुर (B) पेरियार (C) वेलावदार (D) कार्बेट निम्नलिखित में से किस घटना के बाद अशोक की नीति में परिवर्तन आया ? (A) श्रीलंका में अपने दूत भेजने के बाद (B) तृतीय बौद्ध संगीति (C) कलिंग युद्ध (D) बुद्ध द्वारा अपमानित होने पर निम्नलिखित में से किस पेट्रोलियम रिफायनरी उत्पाद का क्वथनांक सबसे कम होता है ? (A) डीजल (B) केरोसीन (C) लुब्रिकेटिंग तेल (D) गैसोलीन शरीर में डीएनए (DNA) का क्या कार्य है ? (A) शरीर से ऊर्जा के निकलने में मदद करना (B) प्रोटीन के संश्लेषण में मदद करना (C) आनुवंशिकता को नियंत्रित करना (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं फ्रांस की क्रांति ने किसे एक नया अर्थ दिया ? (A) संप्रभुता को (B) राष्ट्र को (C) पूंजीवाद को (D) गणराज्य को अधिकेंद्र शब्द किससे संबंधित है ? (A) भूकंप (B) भूस्खलन (C) चक्रवात (D) ज्वालामुखी निम्नलिखित में से कौन संसद की सबसे बड़ी समिति है ? (A) सरकारी उपक्रमों से संबंधित समिति (B) लोक लेखा समिति (C) आवेदन से संबंधित समिति (D) आकलन समिति स्वतंत्र भारत में पहला बजट किसने पेश किया था ? (A) रबी राय (B) जी. वी. मावलंकर (C) बलिराम भगत (D) हुकुम सिंह निम्नलिखित में से कौन नियंत्रित मिसाइल के निर्माण से जुड़ा है ? (A) हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (B) भारत अर्थ मुवर्स लिमिटेड (C) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (D) भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड निम्नलिखित में से कौन गौतम बुद्ध के समकालीन थे ? (A) नागाजुर्न (B) महावीर (C) कौटिल्य (D) कनिष्क शास्त्रीय नृत्य कथकली की उतपत्ति भारत के किस राज्य में हुई थी ? (A) ओडिशा (B) केरला (C) पश्चिम बंगाल (D) तमिलनाडु माप का पहला चरण क्या है ? (A) परीक्षण का विकास (B) निर्णय लेना कि क्या मापना है (C) परीक्षण का प्रबंधन (D) कोई नहीं निम्नलिखित में से किस उपकरण का इस्तेमाल प्रायः योगात्मक मूल्यांकन में किया जाता है ? (A) परीक्षण (B) अध्यापक अवलोकन (C) असाइनमेंट (D) उपरोक्त सभी कुदर चिरर्डसन विधि का इस्तेमाल किसका अनुमान लगाने के लिए किया जाता है ? (A) विश्वसनीयता (B) वैधता (C) वस्तुनिष्ठता (D) प्रयोज्यता निम्नलिखित में से किस राशि का कोई मात्रक नहीं है ? (A) सापेक्षिक घनत्व (B) गति (C) घनत्व (D) त्वरण संसद के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता कौन करता है ? (A) राज्य सभा के सभापति (B) प्रधानमंत्री (C) राष्ट्रपति (D) लोक सभा के अध्यक्ष ग्रीस की राजधानी कहाँ है ? (A) एथेंस (B) बुडापेस्ट (C) बगोटा (D) पराग्वे बर्मा की राजधानी कहाँ है ? (A) शिलॉन्ग (B) ढाका (C) रंगून (D) कराची |
UP Police Exam Model Paper 2024 – Set 1
1.(D) 2.(C) 3.(D) 4.(B) 5.(A) 6.(B) 7.(A) 8.(D) 9.(A) 10.(B) 11.(C) 12.(D) 13.(C) 14.(B) 15.(D) 16.(B) 17.(D) 18.(A) 19.(B) 20.(B) 21.(B) 22.(D) 23.(C) 24.(A) 25.(D) 26.(C) 27.(D) 28.(A) 29.(C) 30.(A) 31.(C) 32.(B) 33.(A) 34.(C) 35.(D) 36.(D) 37.(C) 38.(B) 39.(C) 40.(D) 41.(D) 42.(D) 43.(D) 44.(C) 45.(D) 46.(C) 47.(B) 48.(A) 49.(D) 50.(B) 51.(C) 52.(B) 53.(B) 54.(B) 55.(A) 56.(A) 57.(A) 58.(D) 59.(A) 60.(C) |
Set – 2
Uttar Pradesh Police Constable Question Paper Subject Wise 2023 –
1. इण्डोनेशिया को पहले किस नाम से जाना जाता था ? (A) इण्डियन ईस्ट इण्डीज (B) डच ईस्ट इण्डीज (C) न्यू कॉलोनी ऑफ़ ब्रिटेन (D) सैण्डविच द्वीप 2. किस देश का प्राचीन नाम फारमोसा है ? (A) ईरान (B) म्यान्मार (C) ताइवान (D) इराक 3. कौन-सा देश पहले स्याम के नाम से जाना जाता था ? (A) कम्बोडिया (B) थाईलैंड (C) लाओस (D) वियतनाम 4. कौन-सा देश पहले न्यू ग्रेनेडा के नाम से जाना जाता था ? (A) कोलम्बिया (B) पेरू (C) वेनेजुएला (D) बोलीविया 5. निम्नलिखित में से किसे पूर्व का मैनचेस्टर कहा जाता है ? (A) टोकियो (B) इवानेवो (C) ओसाका (D) शंघाई 6. एस्किमो जनजाति के लोग स्लेज का निर्माण किससे करते हैं ? (A) सील की हड्डियों से (B) बर्फ से (C) लकड़ी से (D) रेण्डियर की हड्डियों से 7. शिकार के लिए हारपून का प्रयोग कौन-सी जनजाति करती है ? (A) एस्किमो (B) बहू (C) खिरगीज (D) बुशमैन 8. एस्किमो लोगों का मुख्य व्यवसाय है ? (A) कृषि कार्य (B) आखेट व मत्स्यन (C) हस्तशिल्प निर्माण (D) लकड़ी काटना 9. निम्नलिखित में से किस प्रदेश में पिग्मी निवासी पाये जाते हैं ? (A) सहारा प्रदेश (B) विषुवतरेखीय वन क्षेत्र (C) पम्पास क्षेत्र (D) कालाहारी प्रदेश 10. निम्नलिखित में कौन-सी जनजाति वृक्षों पर निवास करती है ? (A) मसाई (B) वेद्दा (C) पिग्मी (D) सकाई 11. लाई जनजाति का निवास क्षेत्र कहाँ है ? (A) जापान (B) थाईलैंड (C) म्यांमार (D) द. कोरिया 12. ब्रिटेन नामक पर्वतीय जनजाति कहाँ पायी जाती है ? (A) सं. रा. अ. (B) फिलीपींस (C) ग्रेट-ब्रिटेन (D) फ़्रांस 13. एस्किमो निवासी हैं ? (A) कनाडा के (B) श्रीलंका के (C) मलाया के (D) मंगोलिया के 14. सेमांग जनजाति का निवास है ? (A) मलेशिया (B) टुण्ड्रा प्रदेश (C) कालाहारी (D) मध्य अफ्रीका 15. अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन द्वारा मलेरिया की रोकथाम के लिए कौनसी दवा का आविष्कार किया गया था ? (A) क्लोरीन (B) बी.सी.जी. (C) पेंसिलीन (D) इनमें से कोई नहीं 16. किस देश में सर्वप्रथम ‘प्रसार’ शब्द का प्रयोग हुआ ? (A) भारत (B) कनाडा (C) अमेरिका (D) चीन 17. निम्नलिखित में से किस देश में गहन कृषि की जाती है ? (A) जापान (B) यू.एस.ए. (C) आस्ट्रेलिया (D) अर्जेण्टीना 18. विश्व में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा है ? (A) श्रीलंका (B) चीन (C) केन्या (D) भारत 19. स्वेज नहर किस देश में स्थित है ? (A) तुर्की (B) संयुक्त अरब अमीरात (C) ईरान (D) मिस्र 20. माउंट एटना, विश्व के सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक स्थित है ? (A) जापान (B) पेरू (C) फिजी (D) इटली 21. वेज नहर किन दो समुद्रों को जोड़ती है ? (A) बाल्टिक सागर और लीबिया सागर (B) भूमध्य सागर और लाल सागर (C) बेरिंग सागर और लाल सागर (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 22. रोप का युद्धक्षेत्र किस देश को कहा जाता है ? (A) आयरलैंड (B) फ्रेंच (C) बेल्जियम (D) इंग्लैंड 23. विश्व में कुल महाद्वीपों की संख्या है ? (A) 6 (B) 7 (C) 8 (D) 11 24. कौन सी नदी इंग्लैंड के लंदन शहर से होकर बहती है ? (A) नदी सेवरन (B) टेम्स नदी (C) नदी सेवरन (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 25. विश्व की सबसे ऊँची मीनार कौन सी है ? (A) सीएन टॉवर, कनाडा (B) कैंटन टॉवर, चीन (C) केएल टॉवर, मलेशिया (D) टोक्यो स्काईट्री, जापान 26. विश्व में बिना मरुस्थल वाला एकमात्र महाद्वीप है ? (A) यूरोप (B) अफ्रीका (C) एशिया (D) उत्तरी अमेरिका 27. स्पेन की राजधानी कौन सी है ? (A) सेविले (B) बार्सिलोना (C) लिस्बोआ (D) मैड्रिड 28. सर्वाधिक झीलों वाला देश कौन सा है ? (A) यूएसए (B) फिनलैंड (C) ब्राजील (D) कनाडा 29. किस देश में सबसे अधिक समय क्षेत्र हैं ? (A) फ्रैंक (B) चीन (C) इंग्लैंड (D) रूस 30. एमू पक्षी देश में पाया जाता है ? (A) थाईलैंड में (B) जापान (C) न्यूजीलैंड (D) ऑस्ट्रेलिया 31. विश्व का सबसे ऊँचा जल प्रपात एंजल जलप्रपात किस देश में स्थित है ? (A) पेरू (B) वेनेजुएला (C) दक्षिण अफ्रीका (D) नॉर्वे 32. कौन सी नदी पेरिस शहर से होकर गुजरती है ? (A) टेम्स (B) वोल्गा (C) सीन (D) नील 33. येलोस्टोन राष्ट्रीय उद्यान किस देश में स्थित है ? (A) ब्राजील (B) कनाडा (C) यूएसए (D) रूस 34. विश्व की सबसे लंबी महाद्वीपीय पर्वत श्रृंखला कौन सी है ? (A) एंडीज (B) यूराल पर्वत (C) हिमालय (D) रॉकी पर्वत 35. संयुक्त राष्ट्र के संस्थापक सदस्य के रूप में कितने देशों ने भाग लिया ? (A) 45 (B) 50 (C) 51 (D) 75 36. मृत सागर किन दो देशों के बीच स्थित है ? (A) संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र (B) जॉर्डन और इज़राइल (C) जॉर्डन और सूडान (D) तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात 37. किस देश ने 1886 में अमेरिका को ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ उपहार में दी थी ? (A) कनाडा (B) ब्राजील (C) इंग्लैंड (D) फ्रांस 38. किस देश को लैंड ऑफ द मिडनाइट सन भी कहा जाता है ? (A) आयरलैंड (B) नॉर्वे (C) ग्रीनलैंड (D) आइसलैंड 39. किस देश को यूरोप का खेल का मैदान कहा जाता है ? (A) हॉलैंड (B) इटली (C) ऑट्रिया (D) स्विट्जरलैंड 40. विश्व का सबसे बड़ा उष्णकटिबंधीय वर्षा वन कौन सा है ? (A) डेंट्री वर्षा वन (B) दक्षिण पूर्व एशियाई वर्षा वन (C) अमेज़ॅन (D) बोसवास 41. किस देश को ट्यूलिप की भूमि के रूप में भी जाना जाता है ? (A) स्विट्जरलैंड (B) नेदरलैंड (C) ग्रीस (D) इटली 42. अमेरिका के एरिजोना में ग्रांड कैन्यन से कौन सी नदी बहती है ? (A) युकोन नदी (B) कोलोराडो नदी (C) मिसौरी नदी (D) मिसिसिपी नदी 43. विश्व का सबसे अधिक ऊंचाई वाला नागरिक हवाई अड्डा कौन सा है ? (A) कमदो बामदा एयरपोर्ट, चीन (B) कुशोक बकुला रिम्पोछे हवाई अड्डा, लेह (C) दाओचेंग यादिंग एयरपोर्ट, चीन (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 44. ब्रिटिश शासन के बाद हांगकांग किस वर्ष चीन का अंग बना ? (A) 1989 (B) 1997 (C) 1982 (D) 1995 45. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है ? (A) सुमात्रा (B) ग्रीनलैंड (C) बोर्नियो (D) फिनलैंड 46. विश्व की बिना किसी कोने वाली सबसे लंबी सीधी सड़क स्थित है ? (A) सऊदी अरब (B) चीन (C) यूएसए (D) ऑस्ट्रेलिया 47. किस पर्वत को विश्व की छत के रूप में जाना जाता है ? (A) पामीर (B) एंडीज (C) हिमालय (D) काराकोरम 48. किस देश को हजार झीलों की भूमि भी कहा जाता है ? (A) नॉर्वे (B) फिनलैंड (C) स्विट्जरलैंड (D) आइसलैंड 49. किस देश को वज्रपात की भूमि के रूप में जाना जाता है ? (A) भूटान (B) मंगोलिया (C) थाईलैंड (D) चीन 50. सफेद हाथी किस देश में पाया जाता है ? (A) थाईलैंड (B) भारत (C) मलेशिया (D) श्रीलंका 51. किस महाद्वीप में सबसे अधिक देश हैं ? (A) यूरोप (B) उत्तरी अमेरिका (C) अफ्रीका (D) एशिया 52. विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत कौन सा है ? (A) माउंट एवरेस्ट (B) माउंट हिल (C) माउंट आबू (D) इनमे से कोई नही 53. पृथ्वी के केंद्र से गुजरने वाला अक्षांश कौन सा है ? (A) समांतर रेखा (B) उष्ण कटिबंधीय रेखा (C) भूमध्य रेखा (D) इनमे से कोई नही 54. सबसे बड़ा लौंग उत्पादक देश विश्व का कौन सा है ? (A) ग्वाटेमाला (B) कनाडा (C) इण्डोनेशिया (D) जंजीबार 55. इनमें से किस को वान डाईमेंस लैंड कहां जाता है ? (A) तस्मानिया (B) एरिज़ोना (C) ग्रीनलैंड (D) पेरू 56. कौन से दिन को विश्व मरुस्थलीय रोकथाम दिवस के रूप में मनाया जाता है ? (A) 17 जून (B) 8 सितम्बर (C) 13 जनवरी (D) 28 मार्च 57. कौन से दिन को विश्व महासागर दिवस के रूप में मनाया जाता है ? (A) 23 मई (B) 8 जून (C) 2 फरवरी (D) 10 मार्च 58. हैमिलटन इनमें से कौनसी ब्रिटिश विदेशी क्षेत्र की राजधानी है ? (A) जिब्राल्टर (B) बरमूडा (C) केमैन द्वीप (D) एंगुइल्ला 59. संसार में मोटे अनाज का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है ? (A) ब्राजील (B) गुयाना (C) भारत (D) इनमें से कोई नहीं 60 संसार में सबसे अधिक चाय का उत्पादक इनमें से कौन सा देश करता है ? (A) रूस (B) भारत (C) संयुक्त राज्य अमेरिका (D) ब्राजील 61. विश्व में जैतून विस्तृत क्षेत्र में उगाया जाता है ? (A) रूस में (B) पोलैंड में (C) फ्रांस में (D) चीन में 62. संसार में सबसे अधिक यहां सबसे बड़ा केले का उत्पादक इनमें से कौन सा देश करता है ? (A) भारत (B) स्पेन (C) टर्की (D) नीदरलैंड 63. किस दिन को ‘विश्व विकलांगता दिवस’ मनाया जाता है ? (A) 20 मार्च (B) 23 जनवरी (C) 14 फरवरी (D) इनमें से कोई नहीं 64. किस दिशा की ओर कपास की सुई संकेत करती है ? (A) भू-चुम्बकीय उत्तरी ध्रुव (B) चुम्बकीय उत्तरी ध्रुव (C) भौगोलिक उत्तरी (D) चुम्बकीय दक्षिणी ध्रुव 65. निम्नलिखित में से कौन सी जैव-भौगोलिक सीमा इंडोमलय एकोज़ोंन को ऑस्ट्रलएशिया वनस्पति क्षेत्र से अलग करती है ? (A) लम्बोक जलडमरूमध्य (B) सुंडा जलडमरूमध्य (C) मकस्सर जलडमरूमध्य (D) मलाक्का जलडमरूमध्य 66. अर्जेंटीना और ब्रिटेन के बीच में इनमें से किस द्वीप को को लेकर विवाद चल रहा है ? (A) क्वींसलैंड (B) अब्रुका (C) सेशेल्स (D) फाकलैंड 67. पूरे दुनिया में अफीम का सबसे अधिक उत्पादक कौन सा देश करता है ? (A) अफगानिस्तान (B) भारत (C) आस्ट्रेलिया (D) पाकिस्तान 68. विश्व के सबसे बड़े देश का नाम क्या है ? (A) संयुक्त राज्य अमेरिका (B) रूस (C) जर्मनी (D) इंडोनेशिया 69. संसार में सबसे अधिक अंगूर का उत्पादन करने वाले देश का नाम क्या है ? (A) रूस (B) पोलैंड (C) संयुक्त राज्य अमेरिका (D) फ्रांस 70. तेगुसिगल्पा इनमें से कौन से देश की राजधानी है ? (A) गुआटेमाला (B) निकारगुआ (C) एल साल्वाडोर (D) होंडुरास 71. लाई जनजाति का निवास क्षेत्र इनमें से कौन सी जगह पर है ? (A) थाईलैंड (B) म्यांमार (C) द. कोरिया (D) जापान 72. ब्रिटेन नामक पर्वतीय जनजाति इनमें से कौन से स्थान पर पाई जाती है ? (A) फिलीपींस (B) ग्रेट-ब्रिटेन (C) फ़्रांस (D) सं. रा. अ. 73. संसार के कौन से महाद्वीप में जल विद्युत शक्ति की सबसे अधिक संभावना है ? (A) अफ्रीका (B) यूरोप (C) दक्षिण अमेरिका (D) एशिया 74. कैतिमोर निम्नलिखित में से किस फसल की संकर वैरायटी है ? (A) पटसन (B) कपास (C) मिर्च (D) कॉफ़ी 75. संसार में लिग्नाइट कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक देश इनमें से कौन है ? (A) जर्मनी (B) भारत (C) चीन (D) फ्रांस 76. दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश कौन सा है ? (A) संयुक्त राज्य अमेरिका (B) रूस (C) चीन (D) भारत 77. और क्षेत्रों की तुलना में इनमें से कौन से क्षेत्र में, दिन और रात के तापमान में सबसे ज्यादा अंतर किस क्षेत्र में होता है ? (A) भूमध्य सागर (B) टुन्ड्रा (C) उष्णकटिबंधीय मरुस्थल (D) भूमध्य रेखीय क्षेत्र 78. जोहोर जलडमरूमध्य इनमें से कौन से, दो देशों को अलग करने का कार्य करता है ? (A) डेनमार्क व स्वीडन (B) दक्षिण कोरिया व जापान (C) सिंगापुर व मलेशिया (D) सिंगापुर व इंडोनेशिया 79. मकरान इनमें से कौन से स्थान में उपस्थित है ? (A) अरब सागर (B) भूमध्य सागर (C) बंगाल की खाड़ी (D) हिन्द महासागर में श्रीलंका के दक्षिणी तट में 80. इनमें से दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन सी है ? (A) नर्मदा नदी (B) गंगा नदी (C) ब्रह्मपुत्र नदी (D) नील नदी 81. एक पुरूष और एक लड़के ने मिलकर 5 दिन काम किया और उन्हें कुल मिलाकर रु 1000 मजदूरी प्राप्त हुई। पुरूष लड़के की अपेक्षा तीन गुना कार्यकुशल है। लड़के की दैनिक मजदूरी कितनी है? (A) 30 (B) रु 40 (C) रु 50 (D) रु 60 82. 5 पुरूष किसी कार्य को 4 दिन में करते हैं। 10 पुरूषों द्वारा उस कार्य को पूरा करने में दिनों की संख्या होगी | (A) 2 दिन (C) 3 दिन (C) 4 दिन (D) 5 दिन 83. 4 पुरूष और 6 लड़के किसी कार्य को 4 दिन में समाप्त करते हैं, जबकि उसी कार्य को 2 पुरूष और 4 लड़के 7 दिन में कर सकते हैं, तो 10 पुरूष और 8 लड़के उसे पूरा कर लेंगे (A) 1 दिन में (B) 2 दिन में (C) 3 दिन में (D) 4 दिन में 84. पवन अकेले एक कार्य को 30 घण्टे में तथा पंकज के साथ मिलकर 15 घण्टे में पूरा कर लेता है, तो अकेले पंकज उस कार्य को कर सकता है | (A) 30 घण्टे में (B) 45 घण्टे में (C) 15 घण्टे में (D)2 घण्टे में 85. एक रेलगाड़ी 800 मी और 400 मी लम्बे दो पूलों को क्रमशः 100 सेकण्ड और 60 सेकण्ड में पार करती है, रेलगाड़ी की लम्बाई है | (A) 80 मी (B) 90 मी (C) 100 मी (D) 200 मी 86. 120 मी लम्बी एक रेलगाड़भ् 90 किमी/घण्टा की चाल से चल रही है। तब 230 मी लम्बे प्लेटफार्म को पार करने में वह कितना समय लगी (A) 5 सेकण्ड (B) 7 सेकण्ड (C) 10 सेकण्ड (D) 14 सेकण्ड 87. 50 किमी/घण्टा कि चाल से चलती हुई 100 मी लम्बी रेलगाड़ी एक खम्भे को पार करेगी (A) 5 सेकण्ड़ में (B) 7.2 सेकण्ड में (C) 8.4 सेकण्ड में (D) 10 सेकण्ड में 88. एक मोटरकार पूरब दिशा की ओर 75 किमी/घण्टा की चाल से और दूसरी मोटरकार भी उसी दिशा में 60 किमी/घण्टा की चाल से जा रही है। पहली की चाल दूसरी के सापेक्ष होगी (A) 20 किमी/घण्टा (B) 15 किमी/घण्टा (C) 10 किमी/घण्टा (D) इनमें से कोई नहीं 89. एक नदी का बहाव 3 किमी/घण्टा है। एक नाविक शान्त जल में 5 किमी/घण्टा की चाल से नाव चला सकता है। बहाव के विरूद्ध नाविक की चाल होगी (A) 15 किमी/घण्टा (B) 8 किमी/घण्टा (C) 4 किमी/घण्टा (D) 2 किमी/घण्टा 90. 1 / 1.2 + 1 / 2.3 + 1 / 3.4 + …. + 1 / n(n + 1) का मान है (A) 1 / n(n + 1) (B) n / n + 1 (C) 2n / n + 1 (D) 2 / n(n + 1) 91. निम्नलिखित संख्या में से कौन सी संख्या अपरिमेय संख्या है? (A) √25 (B) √16 (C) √36/49 (D) √3 92. यदि (x2 = 5x + 6) तथा (x2 – x- k)का म.स. (x + 2) है, तो k का मान होगा (A) 1 (B) 2 (C) 3 (D) 4 93. व्यंजक x4 + 3×2 – 4 तथा x2 – 4×2 + 3 का म.स. है (A) (x – 1) (B) (x + 1) (C) (x’2 – 1) (D) (x’2 – 3) 94. व्यंजकों (x2 – 1), (x3 + 1) तथा (x3 – 1) का लघुत्तम समापवर्त्य है (A) x6 – 1 (B) 6 + 1 (C) x2 + 1 (D) x2 – 1 95. यदि व्यंजकों (x2 + 5x + 6) तथा (x2 – x – a) का महत्तम समापवर्तक (x + 2) है, तो a का मान होगा (A) 1 (B) 6 (C) 2 (D) 3 96. दो समरूप त्रिभुजों के क्षेत्रफल 16 सेमी2</sup? और 25 सेमी2 हैं। उनके संगत लम्बों की मापों का अनुपात होगा (A) 3:4 (B) 3:5 (C) 4:5 (D) 5:6 97. यदि AC|| MN, BN = 5 सेमी एवं NC = 2.5 सेमी, तो BM : AM का मान होगा (A) 1:2 (B) 2:1 (C) 1:3 (D) 3:1 98. चित्र में, रेखा DE || BC यदि AB : DV = 3 : 1 और रेखाखण्ड EA = 3.3 सेमी हो, तो रेखाखण्ड EC की माप होगी (A) 1.1 सेमी (B) 2.1 सेमी (C) 3.3 सेमी (D) उपरोक्त में से कोई नहीं 99. चित्र में, बिन्दु P,∆ABC की भुजा AB की भुजा पर स्थित है। यदि AP :: PB = 4 : 1 और रेखाखण्ड CP, (A) 2 : 4 (B) 4 : 2 (C) 4 : 1 (D) इनमें से कोई नहीं |
Question Paper Answer Key – Set – 2
1.(B) 2.(C) 3.(B) 4.(A) 5.(C) 6.(A) 7.(A) 8.(B) 9.(B) 10.(C) 11.(C) 12.(D) 13.(A) 14.(A) 15.(D) 16.(A) 17.(B) 18.(B) 19.(D) 20.(D) 21.(B) 22.(C) 23.(B) 24.(B) 25.(D) 26.(A) 27.(D) 28.(D) 29.(A) 30.(D) 31.(B) 32.(C) 33.(C) 34.(A) 35.(C) 36.(B) 37.(D) 38.(B) 39.(D) 40.(C) 41.(B) 42.(B) 43.(C) 44.(B) 45.(B) 46.(A) 47.(A) 48.(B) 49.(A) 50.(A) 51.(C) 52.(A) 53.(C) 54.(D) 55.(A) 56.(A) 57.(B) 58.(B) 59.(C) 60.(B) 61.(C) 62.(A) 63.(A) 64.(D) 65.(A) 66.(D) 67.(A) 68.(B) 69.(A) 70.(D) 71.(B) 72.(C) 73.(A) 74.(D) 75.(A) 76.(C) 77.(C) 78.(C) 79.(A) 80.(D) 81.(C) 82.(A) 83.(B) 84.(A) 85.(D) 86.(D) 87.(B) 88.(B) 89.(D) 90.(B) 91.(D) 92.(B) 93.(D) 94.(A) 95.(B) 96.(D) 97.(B) 98.(D) 99.(C) |
UP Police Constable Exam Question Paper 2023 –
- उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल 2024 में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थी इस पेज पर ऊपर दिए गए सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें |
- प्रश्नों को पढ़ने के बाद प्रश्नों का उत्तर स्वयं सोचे |
- सभी प्रश्नों को पढ़ने के बाद आप सभी को सभी प्रश्नों का आंसर इस पेज पर ऊपर दिया गया है |
- यह सभी प्रश्न आप सभी के उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 में पूछे जा सकते हैं ,ऐसे ही प्रश्न पत्र को पाने के लिए इस वेबसाइट के माध्यम से जुड़े रहे |
जरुरी लिंक :-
UP Police Constable Exam Model Paper 2024 | Shift 01 / Shift 02 |
Admit Card | Click Here |
Exam Notification | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram Join Link | Click Here |
WhatsApp Group Join | Click Here |